भोपाल

एमपी में शुरू हुई Panchayat Season 4 की शूटिंग, इस साल हो सकता है रिलीज

Panchayat Season 4 : सीहोर के महोडिया गांव में शुरू हुई पंचायत वेब सीरीज के चौथे सीजन की शूटिंग, सभी अभिनेताओं का आगमन शुरू .....।

less than 1 minute read
Oct 24, 2024

Panchayat Season 4 : अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रसारित होने वाली टीवीएफ (The Viral Fever) की पंचायत वेब सीरीज के धमाकेदार तीसरे सीजन के बाद अब उसके चौथे सीजन को लाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। सीरीज में 'फुलेरा गांव' के नाम से जाना जाने वाले मध्य प्रदेश के महोडिया गांव में अब पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) की शूटिंग शुरू हो चुकी।

सीहोर जिला मुख्यालय से थोड़ी दूर पर स्थित महोडिया गांव के पंचायत ऑफिस में शूटिंग से पहले मुहूर्त पूजा की गई। फिल्म के डायरेक्टर और सभी अभिनेता एक-एक कर शूटिंग के लिए गांव पहुंच गए हैं।

इस साल रिलीज हो सकता सीजन-4

पंचायत सीरीज के मेकर्स ने सीजन 3 के प्रमोशन के समय कहा था कि इसके 2 और सीजन आ सकते है। उन्होंने कहा था कि सीरीज के फैंस को इसके अगले सीजन का ज्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा क्योंकि इसका चौथे सीजन का प्रोडक्शन जल्द शुरू होने वाला है। इस साल पंचायत का सीजन 4 रिलीज हो सकता है।

यही नहीं, उन्होंने कहा था कि चौथे सीजन के बाद एक और सीजन भी पाइपलाइन में है जो शायद इस सीरीज का अंत करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स कि अनुसार, इस सीजन में दर्शकों को कुछ नए चेहरे और किरदार भी देखने को मिल सकते है। इसके अलावा पंचायत सीजन 4 में पंचायत चुनावों पर ध्यान केंद्रित होगा। पंचायत सीजन 4 के रिलीज़ डेट को लेकर अभी इतना ही सामने आया की यह साल 2026 के गर्मी में कभी रिलीज़ होगा जैसे पिछले 2 सीजन रिलीज़ हुए थे।

Updated on:
24 Oct 2024 04:50 pm
Published on:
24 Oct 2024 01:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर