भोपाल

देश में बेरोजगारी-भुखमरी लाने वालों को सबक सिखाना जरूरी- पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

Dhirendra Shastri - एमपी के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और प्रसिद्ध इंटरनेशनल कथावाचक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है।

less than 1 minute read
Sep 13, 2025
Pandit Dhirendra Shastri's statement in support of Nepali youth

Dhirendra Shastri - एमपी के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और प्रसिद्ध इंटरनेशनल कथावाचक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश में बेरोजगारी-भुखमरी लाने वालों को सबक सिखाना जरूरी है। कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नेपाल के घटनाक्रम पर यह बात कही। उन्होंने वहां के युवाओं का समर्थन करते हुए शांति से क्रांति लाने की भावुक अपील की है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि नेपाल में पशुपतिनाथ का सेवक ही राज करेगा। उन्होंने युवाओं को जोश में होश न खोने की सलाह दी।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नेपाल की Gen-Z का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को बागेश्वर धाम से एक वीडियो जारी कर युवाओं को महत्वपूर्ण संदेश दिया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि नेपाल को आगे ले जाने की जिम्मेदारी युवा पीढ़ी की ही है। उन्होंने युवाओं को शांति और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

ये भी पढ़ें

एमपी में बनेंगी चार नई सड़कें, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि देश में हिंसा, गरीबी और बेरोजगारी फैलाने वालों को सबक सिखाना चाहिए। इसके साथ ही राष्ट्र और नागरिकों की रक्षा भी करनी है। पंडित शास्त्री ने इसके लिए युवाओं से भगवान बुद्ध और श्रीराम के दिखाए मार्ग पर चलने का आग्रह किया।

सेवक बनकर शासन करे

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भगवान पशुपतिनाथ की जमीन पर वही राजा टिक सकता है, जो सेवक बनकर शासन करे। जो ऐसा करेगा वह लंबे समय तक सत्ता चला सकेगा।

ये भी पढ़ें

एमपी में जमीन की खरीद फरोख्त और रजिस्ट्री पर रोक के फैसले से हड़कंप, मंत्री ने लगाई मुहर

Updated on:
13 Sept 2025 09:11 pm
Published on:
13 Sept 2025 09:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर