भोपाल

एमपी का बड़ा पुल धंसा, सुधरने की संभावना भी नहीं, 40 किमी तक का लगाना पड़ रहा फेरा

Parvati bridge damaged between Bhopal and Rajgarh एमपी में भोपाल और राजगढ़ जिले के बीच पार्वती का पुल क्षतिग्रस्त

less than 1 minute read
Jan 26, 2025
Parvati bridge damaged between Bhopal and Rajgarh district in MP

मध्यप्रदेश में एक बड़ा पुल धंस गया है। राजधानी भोपाल और राजगढ़ जिले के बीच पार्वती का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। बुरी बात तो यह है कि इसके सुधरने की संभावना भी नहीं है। पुल धंसक जाने से लोगों को 40 किमी तक का फेरा लगाना पड़ रहा है। अभी एक वैकल्पिक रास्ता बनाया जा रहा है जिससे बाइक और कार निकल सकेगी। बस सहित अन्य भारी वाहन यहां से नहीं आ-जा सकेंगे।

पार्वती नदी पर बना पुल करीब 50 साल पुराना है। मंगलगढ़ और बरायठा के बीच में बना यह ब्रिज 16 जनवरी की रात क्षतिग्रस्त हो गया था। एक बड़ा ट्राला गुजरने से पुल धंस गया। एसडीएम बैरसिया आशुतोष शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासन ने ट्रैफिक रुकवा दिया था।

यह ब्रिज रुनाहा से बैरसिया, राजगढ़ और नरसिंहगढ़ को सीधे जोड़ता है। पुल टूट जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई। पुल पर से आवागमन बंद होने से लोगों को नरसिंहगढ़ से देवगढ़, कुरावर होते हुए 25 से 40 किलोमीटर का फेरा लगाना आना जाना पड़ रहा है।

अधिकारियों के अनुसार पुल की मरम्मत कर इसे चालू करने की स्थिति नहीं दिख रही है। ऐसे में नया ब्रिज बनाए जाने की जरूरत है। अभी एक वैकल्पिक रास्ता तैयार किया जा रहा है जिससे कार बाइक गुजर सकेंगी। बस या अन्य भारी वाहन यहां से नहीं आ-जा सकेंगे।

Published on:
26 Jan 2025 09:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर