PM Modi in Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी के दो दिवसीय दौरे पर, आज बागेश्वर धाम में रखेंगे कैंसर अस्पताल की नींव, शाम 4 बजे भोपाल के राजभवन पहुंचेंगे, इस बीच बागेश्वर धाम से लेकर भोपाल तक हाई अलर्ट पर
PM Modi in Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से मध्य प्रदेश (PM in MP) के दो दिनी दौरे पर रहेंगे। इसकी तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दिया गया। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में कार्यक्रम की तैयारियों का सीएम डॉ. मोहन यादव व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने निरीक्षण किया। पीएम मोदी (PM Modi) रविवार सुबह 10 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से छतरपुर के गढ़ा में बागेश्वरधाम जाएंगे। दोपहर 1 बजे कैंसर अस्पताल की नींव रखने के बाद सभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे राजभवन पहुंचेंगे।
शाम 5 बजे से वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 3 घंटे से ज्यादा समय तक प्रदेश के सभी सांसदों-भाजपा विधायकों व पार्टी के नेताओं से संवाद करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया, हमारा सौभाग्य है पीएम बनने के बाद पहली बार वे रविवार रात भोपाल में विश्राम करेंगे। सोमवार को जीआइएस के शुभारंभ के बाद दिल्ली रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के एक दिन पहले एसपीजी कुशाभाऊ ठाकरे सभागार की कई बार सघन जांच की। शनिवार से ही बिना अनुमति लोगों का प्रवेश रोक दिया है। बताते है, रविवार को सांसदविधाय कों को भी बिना फोन के ही प्रवेश दिया जाएगा।
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने बताया, अस्पताल का निर्माण चार चरणों में होगा। 100 बेड के अस्पताल के पहले चरण में 218 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसे बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट का नाम दिया है। 25 एकड़ भूमि में यह बनेगा।
पहला चरण तीन साल में पूरा होगा। फिर धीरे-धीरे चारों चरण में अस्पताल मेडिकल कॉलेज का रूप लेगा। इससे जिले और आसपास के क्षेत्रों में कैंसर के इलाज में मदद मिलेगी। गरीबों का नि:शुल्क इलाज होगा। यहां जर्मनी और इंग्लैंड के विशेषज्ञ सेवाएं देंगे। रहेंगी। इसे बागेश्वर धाम और मेदांता ग्रुप चलाएगा। कथा और दान में मिलने वाली राशि इस पर खर्च होगी।
सभागार में ही मंच तैयार कराया गया है। मंच पर प्रधानमंत्री के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे। उनके अलावा सभी नेता मंच के सामने राउंड टेबलों में बैठेंगे। सांसद और विधायकों को दोपहर दो बजे सभागार पहुंचने का समय दिया गया है। सभी अपने आइ-कार्ड के साथ पहुंचेंगे। शाम 4 बजे पार्टी के सभी नेता अपना स्थान ले लेंगे।