भोपाल

हाई अलर्ट पर भोपाल, 3 हजार जवान संभालेंगे मोर्चा, होटल-लॉज में चेकिंग शुरु

PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाले महिला सम्मेलन में शामिल होंगे।

less than 1 minute read
May 22, 2025
31 मई को पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे। फोटो- Narendra Modi Facebook

PM Modi Bhopal Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आ रहे हैं। जिसके लिए तैयारियां अभी से तेज कर दी गई है। पीएम मोदी देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के मौके पर जंबूरी मैदान में होने वाले महिला सम्मेलन में पहुंचेगे। इस कार्यक्रम में 1 लाख महिलाएं शामिल होंगी। पीएम के दौरे को देखते हुए शासन-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पुलिस के आला-अफसरों की मीटिंग हुई


गुरुवार को पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने तमाम अधिकारियों की मीटिंग ली। जिसमें उन्होंने पीएम की सुरक्षा से जुड़े अहम निर्देश दिए हैं। शहर के सारे आउटर के नाकों को सील कर दिया गया है। चेकिंग के बाद ही शहरों में वाहनों की एंट्री हो पाएगी। साथ ही होटल और लॉज में चेकिंग की जा रही है।

महिलाएं संभालेंगी प्रंबधन


शहर में रहने वाले बाहरी लोगों और किराएदारों का वेरिफिकेशन शुरु कर दिया गया है। 31 मई को भोपाल में करीब तीन हजार अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे। इसमें सबसे खास बात यह रहेगी कि पूरी व्यवस्था महिलाओं के हाथों में होगी। पूरा मैनेजमेंट महिलाओं के हाथों में होगा।

एसपीजी आएगी भोपाल


पीएम नरेंद्र मोदी के आने से पहले एसपीजी भोपाल पहुंच जाएगी। यहां पर वह कार्यक्रम स्थल को अपने घेरे में ले लेगी। एसपीजी के अधिकारी स्टेट हैंगर पर भी तैनात रहेंगे। इधर, पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल के पांच किलोमीटर में ड्रोन, एयर बैलून या कोई भी उड़ने वाली सामग्री पूरी तरह से बैन होंगी। एसपीजी के बिना परमिशन ऐसा करता कोई पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
22 May 2025 06:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर