भोपाल

जिस जिले में सभी सीटों पर ‘कांग्रेस’ का कब्जा, 24 अप्रैल को वहां दहाड़ेंगे PM नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में बुंदेलखंड की तीन सीटों दमोह, टीकमगढ़ और खजुराहो सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा....

2 min read
Apr 22, 2024

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को भोपाल में रोड शो, सागर और बैतूल संसदीय सीट के हरदा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। सागर सीट से भाजपा का फोकस अनुसूचित जाति के वोटरों को साधना है। विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भी प्रधानमंत्री सागर आ चुके हैं। तब यहां उन्होंने संत रविदास मंदिर की नींव रखी थी। वहीं हरदा जिले की दो विधानसभाओं में कांग्रेस का कब्जा है। बीते 2023 के विधानसभा चुनाव में हरदा से कांग्रेस के रामकिशोर दोगने और टिमरनी से अभिजीत शाह चुनाव जीते थे। इस जिले में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

26 अप्रैल को मतदान होगा

दूसरे चरण में बुंदेलखंड की तीन सीटों दमोह, टीकमगढ़ और खजुराहो सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। बुंदेलखंड का राजनीतिक केंद्र सागर को माना जाता है, इसलिए सागर में रैली कर प्रधानमंत्री जातिगत और क्षेत्रीय दोनों समीकरणों को साधेंगे। भाजपा ने सागर सीट पर सांसद राजबहादुर सिंह का टिकट काटकर लता वानखेड़े को प्रत्याशी बनाया है। लता वानखेड़े पहली बार चुनाव लड़ रही है। वहीं, कांग्रेस ने गुड्डू राजा बुंदेला पर दांव लगाया है। बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को मुरैना में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।

भोपाल में होगा रोड शो

राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो होगा। एमपी बीजेपी की ओर से केंद्रीय कार्यालय को रोड शो के लिए दो-तीन प्रस्ताव भेजे हैं। एसपीजी की परमिशन मिलने के बाद इसे फाइनल किया जाएगा।
पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में केंद्र से लेकर राज्य तक की खुफिया एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी ने संभाल ली है। सुरक्षा की थ्री लेयर व्यवस्था की गई है। पहली लेयर में एसपीजी के कमांडो तैनात रहेंगे।

अप्रैल में मोदी का पांचवां दौरा

7 अप्रैल- जबलपुर के गोरखपुर क्षेत्र में एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया।

9 अप्रैल- बालाघाट में सभा को संबोधित किया। खुद को महाकाल का भक्त बताया।

14 अप्रैल- नर्मदापुरम के पिपरिया में सभा की। बोले- कांग्रेस का शाही परिवार धमकी दे रहा है कि मोदी तीसरी बार पीएम बना तो देश में आग लग जाएगी।

19 अप्रैल- दमोह के इमलाई में जनसभा को संबोधित किया। कहा- इंडी गठबंधन वाले भगवान राम की पूजा को पाखंड बताते हैं।

24 अप्रैल- दोपहर 12 बजे सागर पहुंचेंगे। इसके बाद बैतूल में जनसभा करेंगे। शाम को भोपाल में रोड शो होगा।

Also Read
View All

अगली खबर