Public Holiday: मध्य प्रदेश में टीचर्स और कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, बैंक, सरकारी कार्यालयों और स्कूल-कॉलेजों में 4 दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित, मोहन सरकार ने बढ़ा दी एक अतिरिक्त छुट्टी
Public Holiday: सितंबर 2024 (September 2024) का ये महीना अपने साथ डबल खुशी साथ लाता है, एक त्योहारों की और एक छुट्टियों की। ऐसे में मौसम में बदलाव और त्योहारी सीजन के कारण इस महीने में छुट्टियों की लिस्ट बड़ी लंबी हो जाती है। अभी 14 और 15 सितंबर की छुट्टी मनाने के बाद अब मध्य प्रदेश में आज और कल यानी 16 और 17 सितंबर की भी छुट्टियां घोषित की गई हैं।
यही कारण है कि सितंबर महीने का दूसरा सप्ताह मध्य प्रदेश के स्कूल-कॉलेज (School Holiday) स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ ही बैंकों (Bank Holiday) और ऑफिस (Office Holiday) वर्कर्स के लिए खुशखबरी लाया है।
दरअसल सितंबर 2024 के दूसरे सप्ताह का एंड और तीसरे सप्ताह की शुरुआत कुछ खास होने वाली है। क्योंकि मध्य प्रदेश में इस दौरान एक साथ 4 छुट्टियां घोषित की गई हैं। इनमें एक छुट्टी प्रदेश की मोहन सरकार ने अतिरिक्त घोषित की है।
16 सितंबर को ईद-ए-मिलादुन्नबी (Eid-e-Milad-un-nabi 2024) त्योहार मनाया जाएगा। इसलिए इस दिन भी स्कूलों, सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
वहीं 17 सितंबर को गणेश उत्सव का अंतिम दिन यानी अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) है। इस दिन राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) कार्यक्रम के तहत जूलूस आदि का आयोजन किया जाएगा। इसके कारण एमपी के कई जिलों के स्कूल, कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है। बता दें कि इस दिन मध्यप्रदेश शासन ने ऐच्छिक अवकाश की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें: