भोपाल

14 और 31 मार्च को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे, ऑफिस, बैंक-स्कूल

Public holidays: 14 और 31 मार्च को सार्वजनिक छुट्टी रहेगी।‌ सभी बैंक, सरकारी ऑफिस भी बंद रहेंगे।

less than 1 minute read
Feb 27, 2025
Public holidays

Public holidays:मध्यप्रदेश में अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ स्कूली बच्चों की मौज होने वाली है। मध्यप्रदेश सरकार के कलेंडर के मुताबिक आने वाली 14 और 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज से लेकर बैंक व सभी सरकारी ऑफिसों में अवकाश रहेगा। ‌

जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश शासन की छुट्टी लिस्ट के अनुसार 14 मार्च को होली के पर्व के कारण और 31 मार्च को ईद-उल-फितर के कारण छुट्टी घोषित की गई है।

ले सकते हैं ऐच्छिक अवकाश

सरकार ने साल 2025 की छुट्टियों का सरकारी कैलेंडर में इस बार 68 ऐच्छिक छुट्टियां घोषित की हैं। प्रत्येक शासकीय कर्मचारी को 68 ऐच्छिक छुट्टियों में से उनकी इच्छानुसार तीन दिन की छुट्टियां दी जायेंगी, उससे अधिक नहीं दी जाएंगी।

इस दिन बंद रहेंगे बैंक

होली – 14 मार्च 2025 (शुक्रवार)
जुमातुल विदा- 28 मार्च 2025 (शुक्रवार)
गुड़ी पड़वा- 30 मार्च (रविवार)
ईद-उल-फितर - 31 मार्च (सोमवार)

साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार 8 मार्च और 22 मार्च 2025 को भी बैंक बंद रहेंगे।

Updated on:
27 Feb 2025 01:36 pm
Published on:
27 Feb 2025 01:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर