MP Weather Alert : मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर, रतलाम समेत मध्यप्रदेश के 13 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
MP Weather Alert : मध्यप्रदेश के कई जिलों में बीते दिन हुई बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन गए। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज मंगलवार 15 अक्टूबर को भी गरज-चमक से साथ बारिश होने के आसार है। दरअसल लो प्रेशर एरिया डिप्रेशन के रूप में बदल गया है और आगे बढ़ गया है। इसके चलते मंगलवार को बारिश होने की स्थिति बन गई है। वहीं कई हिस्से ऐसे भी है जहां मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 13 जिलों में आज बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इनमें उज्जैन, इंदौर, रतलाम, खरगोन, सीहोर, बैतूल, नरसिंघपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और अनूपपुर जिले शामिल हैं। यहां गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
वहीं राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां लोगों को बारिश से परेशान नहीं होना पड़ेगा। मौसम विभाग का कहना है कि भोपाल, ग्वालियर समेत कई अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। यहां हल्की धूप खिली रहेगी।
दीपावली से पहले ही एमपी के कई हिस्सों में गुलाबी ठंढ महसूस होने लगी है। रात के तापमान में गिरावट और सुबह कोहरे भरी सड़क दिखाई देने लगी है। राजधानी भोपाल में भी रात के तापमान में गिरावट देखि गई। यहां रात का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। वहीं सतपुड़ा की रानी नाम से मशहूर एमपी के पचमढ़ी में तापमान 18 डिग्री तक पहुंच गई है।