Weather- एमपी में भीषण गर्मी के बीच कई जिलों में मौसम के तेवर अचानक बदल गए हैं।
Weather- एमपी में भीषण गर्मी के बीच कई जिलों में मौसम के तेवर अचानक बदल गए हैं। शनिवार को प्रदेश के तीन दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट है जिनमें से कई जगहों पर बरसात हो भी चुकी है। श्योपुर जिले में ओले भी गिरे हैं। प्रदेश के दक्षिणी जिलों में तेज बरसात हुई। बारिश और ओलावृष्टि के कारण पारा लुढ़क गया। इधर करीब डेढ़ दर्जन जिलों में गर्मी का असर रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम यूं ही नरम गरम बना रहेगा। प्रदेश में चक्रवातीय परिसंचरण और पश्चिमी विक्षोभ के असर से गर्मी के दौर में ओला और पानी का मिला जुला मौसम बना है।
एमपी के दक्षिणी हिस्से छिंदवाड़ा और सिवनी में झमाझम बरसात हुई। दोनों जिलों में दोपहर में बादल बरसे और तेज बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से आंशिक राहत मिली। 11.30 बजे के बाद बादल घने हो गए और करीब आधा घंटे में बरस भी पड़े। नर्मदापुरम में भी हल्की बरसात हुई। इधर श्योपुर में ओले गिरे।
मौसम विभाग ने प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में ओलावृष्टि का और करीब तीन दर्जन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को अनूपपुर, डिंडौरी, कटनी, सतना, उमरिया, शहडोल में ओले गिरने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में गरज के साथ बारिश होगी। दक्षिणों जिलों पांढुर्णा, बालाघाट, मंडला, पूर्व के नरसिंहपुर, जबलपुर, पन्ना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली उत्तरी हिस्सों में ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, पश्चिमी जिलों नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर और मध्य के विदिशा, रायसेन, सागर, नर्मदापुरम के साथ बुंदेलखंड के दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में बरसात का अलर्ट है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पानी और ओले गिर रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। हालांकि शनिवार को मालवा निमाड़ इलाके में गर्मी पड़ने की संभावना है। अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खरगोन, इंदौर, देवास, धार, खंडवा, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन में गर्मी पड़ेगी। सीहोर, हरदा और बैतूल में भी पारा खासा गरम रहेगा।