MP Weather Update: मौसम विभाग ने एमपी के 32 जिलों में मौसम का मिजाज बदलने का अलर्ट जारी किया है।
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम बार-बार बदल रहा है। दक्षिण पूर्वी हिस्से और मध्य व मालवा-निमाड़ में मौसम के अलग-अलग रंग दिख रहे हैं। दो दिन से बने सिस्टम के कारण जहां दक्षिण पूर्वी हिस्से रीवा, शहडोल, जबलपुर संभाग में कई स्थानों पर बादलों ने डेरा डाला। तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। इससे तापमान गिर गया।
लोगों को राहत मिली। वहीं, मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर, देवास, धार, रतलाम, खंडवा, नीमच और मध्य क्षेत्र भोपाल, रायसेन, सीहोर में सूरज के तेवर तल्ख रहे। यहां पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहा। रीवा और मऊगंज में ओले भी गिरे।
सिर्फ पांच स्थानों को छोड़ बाकी जगहों पर अधिकतम पारा 40 डिग्री से नीचे बने रहे। नर्मदापुरम 40.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। इसके बाद सबसे ज्यादा तपिश धार और खंडवा में 40.1 डिग्री दर्ज की गई। राजधानी भोपाल में पूरे दिन तेज धूप के बीच अधिकतम पारा 38.7 डिग्री रहा। मौसम विभाग की मानें तो अब सिस्टम कमजोर हो रहा है। ऐसे में सोमवार के बाद प्रदेशभर के शहरों में तापमान में दो से तीन डिग्री तक इजाफा हो सकता है।
रविवार तड़के 4 बजे सतना-मैहर जिले में आंधी-तूफान के साथ कुछ देर तेज बारिश हुई। कई जगह पेड़ व बिजली के खंभे गिर गए। सुबह 6.30 से 8 बजे के बीच दो घंटे में 8.5 मिमी बारिश हुई। दोपहर में मौसम साफ हुआ, पर शाम 7.30 बजे फिर बारिश हुई। रीवा में भी ऐसे ही हालात रहे। मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। खेतों में काटकर रखी गेहूं की फसल भीग गई।
मौसम विभाग ने सिंगरौली, सतना, उमरिया, कटनी, मैहर, बुरहानपुर, बड़वानी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, बैतूल, खंडवा, खरगोन, शिवपुरी, मुरैना, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पांढुर्णा में बारिश के साथ ओलावृष्टि अलर्ट जारी किया है।