Raisen SP -रायसेन एसपी पंकज पांडे को हटाया, बच्ची से रेप के मामले में लिया एक्शन, मिसरोद के टीआई संदीप पंवार को भी हटाया
Raisen SP- मध्यप्रदेश में दो बड़े अधिकारियों को हटा दिया गया है। दोनों अधिकारी पुलिस विभाग के हैं। प्रदेश के रायसेन जिले के एसपी पंकज पांडे को हटाया गया है। यहां 6 साल की बच्ची से रेप के मामले में ये कार्रवाई की गई है। एक अन्य मामले में मिसरोद के टीआई संदीप पंवार को भी हटा दिया गया है। दोनों अधिकारियों की जगह पर नई पदस्थापना के लिए अधिकारियों के नामों पर अभी विचार चल रहा है। सीएम मोहन यादव ने रेप केस में कड़ा रुख दिखाया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रायसेन जिले के गौहरगंज में बच्ची से दुष्कर्म किया गया था। शुक्रवार रात 8 बजे हुई दुष्कर्म की घटना के 4 दिन बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ सकी है। इससे जनता में आक्रोश है। गुस्साए लोगों ने सोमवार को मंडीदीप-भोपाल हाईवे पर प्रदर्शन किया। इससे 10 किमी लंबा जाम लग गया था, करीब 4 घंटों तक गाड़ियां रेंगती रहीं।
इसी मांग को लेकर रायसेन व बाड़ी नगर के बाजार भी सोमवार को बंद रहे। मंडीदीप में सैकड़ों युवाओं ने एनएच 45 जाम कर दिया। इससे 10 किमी लंबा जाम लग गया। सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। भोपाल से मंडीदीप जाने में 4 घंटे लग गए। युवाओं को सड़क से हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। गुस्साए लोगों ने वाटर केनन का इस्तेमाल करने बुलाई गई दमकल में तोड़-फोड़ की।
अभी तक पुलिस फरार आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। पुलिस की लापरवाही पर सीएम मोहन यादव ने सख्ती दिखाई। उनके निर्देश पर आखिरकार रायसेन के एसपी पंकज पांडे को हटा दिया। मंगलवार रात को इस संबंध में आदेश जारी किए गए। नए एसपी की नियुक्ति पर अधिकारी चर्चा करने में लगे हैं।