भोपाल

राजस्व महाअभियान…एक दिन में 700 नामांतरण व संबंधित आवेदन निपटान का लक्ष्य

भोपाल. प्रशासन ने नामांतरण समेत बंटवारा, भू अभिलेख से जुड़े काम के एक दिन में 700 मामलों का निपटान किया जा रहा है। नजूल एसडीएम, तहसीलदार से लेकर पटवारी तक इस निपटान में लगे हुए हैं। भोपाल जिले में इस समय 13 हजार से अधिक प्रकरण लंबित है। हालंकि इसमें तेजी से निपटान किया जा […]

less than 1 minute read
Jul 31, 2024

भोपाल.

प्रशासन ने नामांतरण समेत बंटवारा, भू अभिलेख से जुड़े काम के एक दिन में 700 मामलों का निपटान किया जा रहा है। नजूल एसडीएम, तहसीलदार से लेकर पटवारी तक इस निपटान में लगे हुए हैं। भोपाल जिले में इस समय 13 हजार से अधिक प्रकरण लंबित है। हालंकि इसमें तेजी से निपटान किया जा रहा है, लेकिन फिर भी अपेक्षा के अनुसार प्रगति नहीं है। ऐसे में सोमवार को प्रशासन स्तर पर इसे लेकर समीक्षा की गई। अगले एक माह में करीब पांच हजार प्रकरणों को निपटान करने ओर इससे अगले एक माह में पांच हजार का अतिरिक्त निपटान करने का लक्ष्य रखा गया है। सोमवार को नजूल कार्यालय में जमीन से जुड़े मामलों को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही।

जिले में 22 नई अवैध कॉलोनियां चिन्हित, नोटिस तैयार
भोपाल. जिले में 22 नई अवैध कॉलोनियां चिन्हित की गई है। बताया जा रहा है कि ये बीते दो माह में ही विकसित होना शुरू हुई है। मामले में शिकायतें मिली तो प्रशासन की टीम ने इसकी सूची बनाई। अब पटवारी के माध्यम से यहां जांच करवाकर नोटिस जार किए जाएंगे।
शहर में मई 2024 में 33 अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर उनमें नामांतरण, रजिस्ट्री पर रोक के आदेश जारी हुए थे। 2023 के आखिर तक कुल 255 अवैध कॉलोनियों पर एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी है। सरकारी रिकॉर्ड में अवैध कॉलोनियों की संख्या 576 है। अब ये 600 के करीब हो गई है। 2016 से पहले बनी अवैध कॉलोनियों में से 320 को वैध किया जा चुका है। अब नई अवैध कॉलोनियां रोकना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है।

Updated on:
31 Jul 2024 10:51 am
Published on:
31 Jul 2024 10:50 am
Also Read
View All

अगली खबर