भोपाल

आज से बंद हो जाएंगे RTO चेक पोस्ट, गुजरात मॉडल पर होगी आपकी चेकिंग

RTO Barrier: गुजरात में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत परिवहन व्यवस्था में चेक पोस्ट की जगह चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। ऐसी ही व्यवस्था एमपी में की जा रही है।

2 min read
Jul 01, 2024
RTO check posts

RTO Barrier: मध्यप्रदेश में 1 जुलाई यानि सोमवार से आरटीओ के बैरियर की व्यवस्था खत्म होने जा रही है। राज्य की सीमा पर 26 जिलों में इन बैरियर के स्थान पर अब 45 चेक प्वॉइंट होंगे। सीमावर्ती राज्यों से लगे जिलों में मोबाइल उडऩदस्ते काम करेंगे।

इनको बंद करने के साथ ही गुजरात का मॉडल रोड सेफ्टी एंड इंफोर्समेंट चेकिंग प्वाइंट की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस से सभी जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अफसरों को नई व्यवस्था में परिवहन विभाग को सहयोग देने के निर्देश दिए। इन चेक प्वॉइंट और उडऩदस्ते में शामिल कर्मचारी समयानुसार बदलते रहेंगे।

शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होगी

सीएम ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में कई काम हो रहे हैं। इसी के तहत मप्र में परिवहन क्षेत्र में बदलाव किए हैं। उन्होंने दो टूक कहा, परिवहन व्यवस्था संबंधी शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होगी। भारी वाहन चालकों को असुविधा नहीं होनी चाहिए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में सीएस वीरा राणा, एसीएस राजेश राजौरा, एसीएस एसएन मिश्रा, पीएस संजय शुक्ला, राघवेंद्र सिंह, पीएस जनसंपर्क संदीप यादव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

क्या है परिवहन का गुजरात मॉडल

गुजरात में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत परिवहन व्यवस्था में चेक पोस्ट की जगह चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। ऐसी ही व्यवस्था एमपी में की जा रही है। इसके लिए 26जिलों में स्पेशल इंतजाम किए जा रहे हैं। अब यहां पर चेक पोस्ट के स्थान पर चेक प्वाइंट रहेंगे। जो जिले दूसरे राज्यों से बॉर्डर शेयर करते हैं। वहां, मोबाइल उड़नदस्ते कार्य करेंगे। इस तरह कुल 45 चेक प्वाइंट होंगे।

ये निर्देश भी

  • कॉलेजों में छात्रों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर लगाएं।
  • यात्री बसों का संचालन तय स्थान से तय समय पर कराएं।
  • स्कूल बसों की जांच करें और ग्रामीण परिवहन सेवा को बेहतर बनाएं।
Published on:
01 Jul 2024 08:34 am
Also Read
View All

अगली खबर