भोपाल

दुबई से भारत लौट रहा पूर्व RTO आरक्षक सौरभ शर्मा कर सकता है सरेंडर

Saurbh Sharma Case Big Update: तीन-तीन जांच एजेंसियों को सौरभ का इंतजार, 52 किलो सोना और कैश से भरी कार के मामले में लोकायुक्त ने नोटिस तो ED जारी कर चुकी है लुक आउक सर्कुलर, पत्नी के साथ लोकायुक्त के सामने सरेंडर कर सकता है पूर्व RTO आरक्षक सौरभ शर्मा

less than 1 minute read
Jan 14, 2025
Saurabh Sharma Case Big Update

Saurabh Sharma Case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कार से 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए नकदी के मामले में मोस्ट वांटेड पूर्व RTO आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी मिल रही है कि सौरभ दुबई से भारत लौट रहा है और कभी भी सरेंडर कर सकता है। बता दें कि सौरभ शर्मा केस में जांच एजेंसियां हर दिन नए-नए खुलासे कर रही हैं। लेकिन अब तक सौरभ को पकड़ नहीं पाईं।

बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा पत्नी के साथ लोकायुक्त के सामने पेश हो सकता है। सौरभ और उसकी पत्नी के दुबई से भारत लौटने की अटकलें तेज हैं। भारत लौटते ही सौरभ शर्मा लोकायुक्त के सामने पेश हो सकता है। यदि सौरभ लोकायुक्त के सामने पेश होता है तो उसे ED गिरफ्तार कर सकती है।

अब तक ये हुई कार्रवाई

बता दें कि सौरभ शर्मा के खिलाफ अब तक लोकायुक्त नोटिस के साथ ही ED का लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया जा चुका है। 19 दिसंबर को सौरभ के घर लोकायुक्त छापा पड़ा था। वहीं 27 दिसंबर को ED ने भी दबिश दी थी। मामले को लेकर एमपी में सियासत जारी है। भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर अब भी जारी है।


Published on:
14 Jan 2025 11:52 am
Also Read
View All

अगली खबर