भोपाल

शादी में भी याराना नहीं भूले शिवराजसिंह, जोधपुर के पहले स्वर्गवासी दोस्त के घर ले गए बेटे की बारात

Shivraj Singh शादी समारोह राजस्थान के जोधपुर में आयोजित किया गया है जहां कार्तिकेय सिंह अमानत बंसल के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे।

2 min read
Mar 04, 2025
Shivraj Singh

KARTIKEYA CHOUHAN WEDDING एमपी के पूर्व सीएम, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह की शादी हो रही है। शादी समारोह राजस्थान के जोधपुर में आयोजित किया गया है जहां कार्तिकेय सिंह अमानत बंसल के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे। चौहान परिवार बारात लेकर राजस्थान के लिए रवाना हुआ। जोधपुर जाने के पहले बारात रास्ते में देवास में रुकी। यहां शिवराजसिंह चौहान देवास विधायक DEWAS MLA गायत्री राजे पवार के आनंद भवन पैलेस में पहुंचे। शादी के मौके पर भी वे अपने स्वर्गवासी दोस्त तुकोजीराव पंवार को नहीं भुला सके।

शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल के विवाह के बाद अब बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह की शादी की बारी है। उनकी बारात जोधपुर के लिए रवाना हुई और रास्ते में देवास में रुकी। यहां कार्तिकेय, शिवराजसिंह चौहान व सभी अन्य बारातियों का स्वागत सत्कार किया गया। बारातियों ने यहीं भोजन भी किया और फिर जोधपुर के लिए रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें

एमपी में वेतनवृद्धि पर बड़ा अपडेट, छिड़ी कानूनी लड़ाई, हाईकोर्ट में लगाई याचिका

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पुत्र कार्तिकेय की बारात लेकर देर रात देवास विधायक गायत्री राजे पवार के आनंद भवन पैलेस पर पहुंचे। विधायक और उनके पुत्र विक्रम सिंह पवार ने बारात का स्वागत किया। गायत्री राजे पवार और उनके पुत्र ने शिवराज सिंह व परिजनों को फूल माला पहनाईं। उन्होंने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को देवास माता तुलजा भवानी चामुंडा माता का चित्र भेंट किया।

शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह, छोटे बेटे कुणाल और छोटी बहू भी थी। आनंद भवन पैलेस में बारातियों ने भोजन भी किया। बाद में विधायक गायत्री राजे ने पत्रकारों को बताया कि मेरे पति स्वर्गीय तुकोजीराव पवार की शिवराज सिंह चौहान से ​घनिष्ठ मित्रता थी। दोनों का भाजपा युवा मोर्चा के समय से साथ था। शिवराज सिंह अपने पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान की बारात हमारे घर पर लेकर आए, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

Updated on:
06 Oct 2025 09:55 pm
Published on:
04 Mar 2025 09:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर