श्रीजी मंदिर लखेरापुरा में हिंडोला उत्सव के दौरान अलग-अलग रूपों में प्रभु श्रीनाथ का पालना सजाया जा रहा है।
भोपाल. सावन माह में भगवान भोलेनाथ के साथ-साथ राधा कृष्ण की भी भक्ति में श्रद्धालु मग्न है। शहर के राधा कृष्ण मंदिरों में इन दिनों हिंडोला उत्सव के आयोजन चल रहे हैं। इसके तहत मंदिरों में विशेष श्रृंगार हो रहा है, साथ ही अलग-अलग स्वरूप में झूला दर्शन के आयोजन हो रहे हैं।
शहर के श्रीजी मंदिर लखेरापुरा में हिंडोला उत्सव के दौरान अलग-अलग रूपों में प्रभु श्रीनाथ का पालना सजाया जा रहा है। मंदिर के श्रीकांत शर्मा ने बताया कि शनिवार को प्रभु श्रीनाथ का लहरिया के वस्त्र के साथ सिर पर लहरिय का मुकुट, पन्ने के आभूषणों से भगवान का श्रृंगार किया गया। इसी प्रकार बंगाली पट्टी और गुलाब से निर्मित झूले में भगवान को विराजमान किया गया।
बांके बिहारी का भी विशेष श्रृंगार
शहर के बांके बिहारी मार्कडेंय मंदिर में भी इन दिनों हिंडोला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत अलग-अलग स्वरूप में भगवान का श्रृंगार हो रहा है। मंदिर में रोजाना आकर्षक झांकी सजाई जा रही है। इसी के तहत शनिवार को बांके बिहारी का नीला श्रृंगार किया गया। इस दौरान भगवान बांके बिहारी को नीले वस्त्र, नीला मुकुट धारण कराया गया। दर्शन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।