Snake Mating: भोपाल में होशंगाबाद रोड पर बागसेवनिया थाने के पास प्रेम मिलाप करते नाग-नागिन को देखने लोगों ने रोड पर छोड़ी गाड़ियां, लगा लंबा जाम....
Snake Mating: नाग-नागिन को प्रेम मिलाप (Snake Mating) करते हुए अधिकतर लोगों ने वीडियो या टीवी पर ही देखा है लेकिन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जब लोगों ने नाग-नागिन के जोड़े को रासलीला करते हुए रोड किनारे देखा तो मानो पूरा ट्रैफिक थम गया। लोग हाइवे पर गाड़ियां खड़ी कर नाग-नागिन को देखने लगे जिससे हाइवे पर लंबा जाम लग गया और बाद में जब ट्रैफिक पुलिस पहुंची तो बड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया।
देखें वीडियो-
भोपाल में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब होशंगाबाद रोड पर बागसेवनिया थाने के पास बागसेवनिया ओवरब्रिज के नीचे साइड रोड किनारे नाग नागिन का जोड़ा रासलीला करते नजर आया। नहर के पास नाग-नाग नागिन के जोड़े को जैसे ही प्रेम मिलाप करते हुए कुछ लोगों ने देखा तो वो खड़े होकर उनका वीडियो बनाने लगे। फिर क्या था एक के बाद एक गाड़ियां आकर रूकती गईं और लोग नाग-नागिन की मेटिंग देखने लगे जिससे कुछ ही देर में रोड पर जाम लग गया।
कुछ ही देर में रोड पर काफी लंबा जाम लग गया। होशंगाबाद रोड भोपाल शहर की एक मुख्य सड़क है जिस पर जाम लगने का पता लगते ही तुरंत ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और नाग नागिन का प्रेम मिलाप देख रहे लोगों को हटाकर उन्हें मौके से रवाना किया जिसके बाद धीरे-धीरे ट्रैफिक जाम खुलवाया गया।