Indian Railways: नए साल में रेल यात्रियों को बड़ी राहत दे रहा रेलवे, चलाने जा रहा स्पेशल ट्रेन, जानें कहां से कहां तक और कब चलेंगी ये Indian Railways की ये स्पेशल ट्रेन, जिनमें मिलेगा कंफर्म टिकट...
Indian Railways Big Gift in New Year January: यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल रेल मंडल ने तीन स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल फिलहाल जारी रखने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में जबलपुर से बांद्रा के बीच यूपी होकर यात्रा की जा सकती है। यात्री आरकेएमपी से इटारसी पहुंचकर इन ट्रेनों में कंफर्म सीट हासिल कर सकते हैं। इनमें मुख्य रूप से जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।
-ट्रेन संख्या 02134: जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस (साप्ताहिक स्पेशल) 3 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक चलेगी।
-ट्रेन संख्या 02133: बांद्रा टर्मिनस से जबलपुर (साप्ताहिक स्पेशल) 4 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक चलेगी।
-ट्रेन संख्या 02132: जबलपुर से पुणे (साप्ताहिक स्पेशल) 5 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक चलेगी।
-ट्रेन संख्या 02131: पुणे से जबलपुर (साप्ताहिक स्पेशल) 6 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक चलेगी।
-ट्रेन संख्या 02198: जबलपुर से कोयंबटूर (साप्ताहिक स्पेशल) 3 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 02197: कोयंबटूर से जबलपुर (साप्ताहिक स्पेशल) 6 जनवरी 2025 से आगामी आदेश तक चलेगी।