भोपाल

सीएम की सहमति से बने अध्यक्ष पर इन बड़े नेताओं को नहीं भूले हेमंत खंडेलवाल, घर जाकर मांगा आशीर्वाद

Hemant Khandelwal- मध्यप्रदेश में हेमंत खंडेलवाल ने बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर बागडोर संभाल ली है।

1 minute read
Jul 02, 2025
State President Hemant Khandelwal sought blessings from Captan Singh Solanki and Makhan Singh

Hemant Khandelwal- मध्यप्रदेश में हेमंत खंडेलवाल ने बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर बागडोर संभाल ली है। बुधवार को उन्होंने पार्टी कार्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर चुनाव प्रभारी धर्मेेंद्र प्रधान, निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि मैं एक सामान्य कार्यकर्ता हूं जिसे पार्टी ने सम्मानपूर्वक अहम दायित्व दिया है। प्रदेशाध्यक्ष के रूप में वे सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री व प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान की पहली पसंद थे। दोनों नेताओं के उदबोधन में भी खंडेलवाल के प्रति विशेष लगाव अलग ही नजर आया। प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल सबसे पहले उन दो वरिष्ठ नेताओं के घर गए जिन्होंने उनका राजनैतिक कैरियर संवारने में सर्वाधिक योगदान दिया था।

बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कमान संभालते ही सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि काम करनेवाले कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान होगा लेकिन दाएं बाएं करनेवाले सतर्क हो जाएं। उन्होंने कहा कि बीजेपी में अनुशासन का सर्वाधिक महत्व है।

प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल बीजेपी के दो वरिष्ठ नेताओं के घर पहुंचे। उन्होंने पार्टी के पूर्व संगठन महामंत्री व वरिष्ठ नेता कप्तान सिंह सोलंकी और माखन सिंह के भोपाल स्थित निवास पर पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस संबंध में अपने एक्स हेंडल पर प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने लिखा-

@BJP4MP के पूर्व संगठन महामंत्री व वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री कप्तान सिंह सोलंकीजी एवं आदरणीय श्री माखन सिंहजी के भोपाल स्थित निवास पहुंचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूर्ण विश्वास है कि आपके सहज मार्गदर्शन से भाजपा संगठन को नई दिशा मिलेगी।

इस अवसर पर मेरे साथ प्रदेश संगठन महामंत्री श्री @HitanandSharma जी उपस्थित रहे।

Published on:
02 Jul 2025 09:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर