Jitu Patwari- एमपी में 15 माह की कमलनाथ सरकार को छोड़कर करीब 22 सालों से बीजेपी का शासन है।
Jitu Patwari- एमपी में 15 माह की कमलनाथ सरकार को छोड़कर करीब 22 सालों से बीजेपी का शासन है। 2018 में कांग्रेस जीती जरूर पर नेताओं ने आपसी मतभेदों से कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पानी फेरते हुए सत्ता गंवा दी। 2023 के विधानसभा चुनावों में पार्टी करीब आधी सीटों पर सिमट गई थी। लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस की बुरी गत हुई और प्रदेश की सभी सीटों पर हार गई। पार्टी को इस दुरावस्था से उबारने के लिए तभी से ही केंद्रीय नेतृत्व प्रयास कर रहा है। इसके लिए राहुल गांधी ने प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित युवाओं की टीम को आगे किया है। प्रदेश नेता राज्य में लगातार जन आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कांग्रेस नेता अभी से ही अगले चुनाव में सत्ता में आने का दावा भी करने लगे हैं। प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने तो एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने के दिन तक गिना दिए हैं। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर इस संबंध में एक वीडियो शेयर किया है।
मध्यप्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव सन 2028 में होने हैं। यानि करीब 3 साल का समय है। कांग्रेस का दावा है कि अगले चुनाव में जीत दर्ज कर हम प्रदेश में सरकार बनाएंगे। इस संबंध में प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं कि ठीक 1208 दिन यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी।
पीसीसी चीफ ने अपने एक्स हेंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि 1208 दिन बाद मप्र में,
कांग्रेस की सरकार बन रही है! इसलिए, नौकरशाही निष्पक्ष ही रहे!
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने वीडियो में बीजेपी सरकार से कहा है कि अभी 3 साल की अवधि है, आप विकास करें
हम आपके साथ हैं। जब हम किसी पीड़ित की आवाज उठाते हैं तो उसे संज्ञान में लें। उन्होंने यह भी कहा कि- मेरे पर एफआइआर करने में मजा आता है तो करते रहो, जेल भेजना चाहते हो तो भेज दो…पर हमारे कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज करते हो यह सहन नहीं होगा, उनका घर तोड़ने के लिए डराते हो यह नहीं होगा…।