विद्यानगर आईएसबीटी का काम अगले चार माह में होगा पूरा भोपाल.शहरी की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था तो चौपट है ही इंटर स्टेट बस सेवाओं के लिए भी शहर में जिम्मेदार एजेंसियां बेपरवाह है। यही वजह है कि करीब चार साल पहले शहर के चारों कोनों पर नए आइएसबीटी प्रस्तावित किए थे, लेकिन महज एक ही तैयार […]
विद्यानगर आईएसबीटी का काम अगले चार माह में होगा पूरा
भोपाल.
शहरी की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था तो चौपट है ही इंटर स्टेट बस सेवाओं के लिए भी शहर में जिम्मेदार एजेंसियां बेपरवाह है। यही वजह है कि करीब चार साल पहले शहर के चारों कोनों पर नए आइएसबीटी प्रस्तावित किए थे, लेकिन महज एक ही तैयार होता नजर आ रहा है। नर्मदापुरम रोड पर विद्यानगर फेस दो में पांच एकड़ में 92 करोड़ रुपए की लागत से आइएसबीटी अगले चार माह में तैयार हो जाएगा। बाकी तीन खजूरीकला, बैरागढ़, बैरसिया की ओर जगह ही तय नहीं की गई। चार साल पहले कुछ जगह पर योजना तय की थी, लेकिन अब ये भी ठंडे बस्ते में है। नगर निगम के प्रस्ताव पर भोपाल विकास प्राधिकरण को काम बढ़ाना था। अब तक कुछ नहीं हुआ।
शहर के चारों कोनों पर कागजों में ही आइएसबीटी
फिलहाल यह स्थिति
इसलिए नए आइएसबीटी जरूरी
कोट्स
बीडीए के विद्यानगर आइएसबीटी का काम काफी तेज है और जल्द इसे पूरा कर लेंगे। हम प्रस्तावित आइएसबीटी को लेकर समीक्षा करेंगे और जो फिजिबल होगा काम शुरू करेंगे। अब तक काम क्यों शुरू नहीं हुए, इसे दिखवाया जाएगा।