भोपाल

Ladli Behna Yojana : लाड़ली ब​हनों को बड़ी खुशखबरी, विभाग ने एक्स पर बताई नई किस्त की राशि

The department told the amount of the new installment of Ladli Behna Yojana on X एमपी की लाड़ली ब​हना योजना Ladli Behna Yojana की पात्र महिलाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है।

2 min read
Feb 08, 2025
The department told the amount of the new installment of Ladli Behna Yojana on X

एमपी की लाड़ली ब​हना योजना Ladli Behna Yojana की पात्र महिलाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। योजना की नई किस्त की तिथि और राशि तय हो गई है। प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग ने लाड़ली ब​हना योजना की नई किस्त के बारे में सोशल मीडिया में यह अहम जानकारी दी है। एमपी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana के अंतर्गत 1.27 करोड़ महिलाओं, युवतियों के बैंक खातों में सरकार हर माह तय रकम डालती है। राज्य में इस योजना की 21वीं किस्त जारी की जानी है।

लाड़ली ब​हना योजना Ladli Behna Yojana की फरवरी ​की किस्त के संबंध में राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट कर अहम जानकारी दी है। इसके तहत एक बार फिर बहनों के खाते में 10 तारीख को राशि डाली जाएगी।

एमपी में तत्कालीन शिवराजसिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई लाड़ली ब​हना योजना Ladli Behna Yojana में आमतौर पर हर माह 10 तारीख को किस्त जारी की जाती है। प्रमुख त्यौहारों आदि पर तय समय से पहले भी किस्त जारी की जाती है। योजना की फरवरी माह की किस्त देय है जोकि 10 तारीख को ही दी जाएगी।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, लाड़ली ब​हना योजना Ladli Behna Yojana की राशि सभी पात्र महिलाओं के बैंक खातों में एक साथ अंतरित करेंगे। इस बार प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में ₹1250 की मासिक किस्त का अंतरण किया जाएगा। 10 फरवरी को देवास के सोनकच्छ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव योजना की राशि अंतरित करेंगे।

महिला एवं बाल विकास विभाग की एक्स हेंडल पर जारी पोस्ट-

मुख्यमंत्री #लाड़ली बहना योजना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में ₹1250 की मासिक किस्त का अंतरण

🗓️10 फरवरी 2025
📍सोनकच्छ, #देवास

Updated on:
08 Feb 2025 07:07 pm
Published on:
08 Feb 2025 07:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर