Traffic Diversion : इज्तिमा के आयोजन के चलते भोपाल-बैरसिया मार्ग सबसे ज्यादा प्रभावित रहेगा, साथ ही नरसिंहगढ़ और नजीराबाद की ओर से भोपाल आने वाले वाहन भी प्रभावित होंगे।
Traffic Diversion : राजधानी भोपाल में रोजाना हजारों लोग यात्रा करते है। ऐसे में रुट डाइवर्ट होने से इन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल ईंटखेड़ी में 29 नवंबर से इज्तिमा के आयोजन हो रहा है। इस आयोजन के चलते भोपाल-बैरसिया मार्ग(Traffic Diversion) सबसे ज्यादा प्रभावित रहेगा, साथ ही नरसिंहगढ़ और नजीराबाद की ओर से भोपाल आने वाले वाहन भी प्रभावित होंगे। उन्हें गांधीनगर क्षेत्र से होकर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। ऐसे ही मार्ग परिवर्तन का प्लान भोपाल देहात पुलिस ने जारी किया है।
29 नवंबर को सुबह 10 बजे से दो दिसंबर की रात आठ बजे तक इज्तिमा स्थल ईंटखेड़ी तक सभी प्रकार के भारी वाहनों और यात्री बसों का आवागमन प्रतिबंधित(Traffic Diversion) रहेगा। साथ ही एक दिसंबर की रात आठ बजे से दो दिसंबर की रात आठ बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- इज्तिमा स्थल की ओर आने वाली बसों का बैरसिया से ईंटखेड़ी तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- गुना-शिवपुरी अशोकनगर से बैरसिया होकर भोपाल आने वाली यात्री बसें मकसूदनगढ़-गुना ब्यावरा से होकर भोपाल आ-जा सकेंगे।
- नजीराबाद, सिरोंज, विदिशा से आने वाली बसें, भोजपुरा जोड़ से होकर अहमदपुर-दोराहा होकर परवलिया-मुबारकपुर से होकर से भोपाल जा आ सकेंगे।
- भोपाल से गुना-शिवपुरी- अशोकनगर-बैरसिया होकर जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुरपरवलिया- दोराहा-अहमदपुरभोजपुरा जोड़ से आ-जा सकेंगे।