Traffic Diversion : राजधानी में 3 दिन तक ट्रैफिक डायवर्जन, इस रास्ते पर जानें से बचे
Traffic Diversion : राजधानी में रोजाना हजारों की संख्या में लोग यात्रा करते है। ऐसे में आवागमन बंद होने से लोगों को काफि परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि राजधानी भोपाल(Bhopal) में तीन दिनों के लिए निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन के नीचले हिस्से की सड़क से लेकर बोर्ड ऑफिस चौराहे तक ट्रैफिक डायवर्ट(Traffic diversion) कर दिया गया है। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है।
जानकारी के मुताबिक, 14 नवंबर से 16 नवंबर तक निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन के नीचले हिस्से की सड़क से लेकर बोर्ड ऑफिस चौराहे तक जाने वाली एक तरफ की रोड बंद(Traffic diversion) कर दिया गया है। रात के 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक इस रास्ते पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। दरअसल मेट्रो स्टेशन के पास सड़क निर्माण कार्य के चलते ये ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।
रात के समय बोर्ड ऑफिस चौराहे से मेट्रो स्टेशन के नीचले हिस्से की सड़क की ओर जाने वाले एकांगी मार्ग का इस्तेमाल कर लोग आवागमन कर सकेंगे।