भोपाल

आ गया तबादला आदेश, 50 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के आवेदन मंजूर

Transfer Update: इस सप्ताह हुई कैबिनेट बैठक में मंत्रियों ने बताया था तबादले के लिए आए हैं हजारों आवेदन, 30 तारीख थी डेड लाइन, अब आया आदेश, जानें कब होंगे ट्रांसफऱ...

less than 1 minute read
May 31, 2025
Transfer order issued

Transfer in MP: मध्य प्रदेश में कर्मचारियों के तबादले 10 जून तक होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। पहले डेडलाइन 30 मई तय थी। आने वाले 10 दिन में 50 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के तबादले होने हैं, मंत्रियों की सिफारिश पर विभागों को आदेश जारी करने होंगे।

30 मई थी डेड लाइन, अब 10 जून को होंगे मनपसंद तबादले

बता दें कि इस सप्ताह हुई कैबिनेट बैठक में मंत्रियों ने बताया था कि तबादले के लिए ज्यादा आवेदन आए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा था कि शिक्षा विभाग में ज्यादा कर्मचारी हैं। हजारों आवेदन आए हैं, जिनका निराकरण नहीं हो पाया, समय मिलता तो अच्छा होगा।

इसके बाद दूसरे मंत्रियों ने भी तारीख बढ़ाने का अनुरोध किया। इस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि अभी तो 30 मई को अंतिम तारीख मानकर कार्रवाई करें, जरूरत पड़ेगी तो देखेंगे। अधिकारियों के मुताबिक सभी विभागों को मिलाकर करीब 50 हजार आवेदनों पर कार्रवाई बाकी थी, यह संज्ञान में आने के बाद सीएम ने 10 जून तक तबादले पर सहमति दे दी।

Updated on:
31 May 2025 07:54 am
Published on:
31 May 2025 07:53 am
Also Read
View All

अगली खबर