
MP News: राजधानी भोपाल में लापरवाही की भेट चढ़ा 13 साल का वंश. (फोटो सोर्स: पत्रिका)
MP News: राजधानी में बिजली कंपनी की लापरवाही से 5वीं के छात्र की जान चली गई। शाहपुरा के इंदिरा नगर में रहने वाला वंश जोगे (13) अरेरा ई-7 में ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहा था। वह दोस्तों के लिए दुकान पर मठा लेने गया। लौटते वक्त ट्रांसफॉर्मर और डीपी के पास बॉल देखी। जैसे ही बॉल उठाई, वह डीपी से बाहर बिखरे तारों की चपेट में आ गया। करंट से वंश की मौत हो गई।
वंश को क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। मौत से दो घंटे पहले ही उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्रिकेट आइपीएल का एक पोस्ट अपलोड किया था। हर रोज वह क्रिकेट खेलने जाता था। वह बड़े होकर क्रिकेटर बनना चाहता था। परिवार ने उसका नाम क्रिकेट अकादमी में भी लिखवाया था।
सूचना मिलते ही हबीबगंज पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस बीच बेटे की मौत की खबर घर तक पहुंची तो मातम पसर गया। पिता १० नंबर बस स्टॉप पर फूलों की दुकान चलाते हैं। वंश तीन बड़ी बहनों का इकलौता भाई था। घर में सभी की चीत्कार से इंदिरा नगर की मल्टी दहल उठी। लोगों ने बड़ी मुश्किल से परिवार को संभाला।
लापरवाह एमपीईबी की डीपी सिर्फ अरेरा कॉलोनी में ई-७ में ही नहीं है। शहर के कई हिस्सों में डीपी के पास ऐसे ही तार खुले हैं। लेकिन कंपनी इसे दुरुस्त नहीं करती। वंश की मौत से सवाल खड़े हो रहे हैं कि लापरवाह एमपीईबी पर आखिर कौन कार्रवाई करेगा?
Published on:
31 May 2025 07:35 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
