
BJP Ghar Ghar Sindoor Abhiyan: मध्य प्रदेश समेत एमपी में क्यों गरमाई सियासत. (फोटो सोर्स: एक्स)
Sindoor Abhiyan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब मध्यप्रदेश में सिंदूर को लेकर सियासत चल रही है। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा घर-घर सिंदूर अभियान के जरिए मोदीजी के प्रचार करने वाली है। इधर, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं करने वाली है। सोशल मीडिया में चल रही इस प्रकार की खबरों को भाजपा ने सिरे से खारिज कर दिया है।
इससे पहले, सोशल मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थीं कि भाजपा सिंदूर को लेकर घर-घर जाएगी और आपरेशन सिंदूर का प्रचार करेगी। इन्हीं खबरों पर मध्यप्रदेश सहित देशभर के कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी। एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा था कि एक महिला को सिंदूर देने का हक सिर्फ उसके पति का है। ऑपरेशन सिंदूर का चुनावी लाभ लेने के लिए बीजेपी कोई और तरीका ढूंढें। दिग्विजय सिंह ने इस संदर्भ की एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है। उन्होंने कांग्रेस नेता रागिनी नायक का वीडियो शेयर करते हुए, भाजपा को चुनावी लाभ का कोई और तरीका ढूंढने की नसीहत दी है।
क्या 'हिंदू धर्म के स्वघोषित ठेकेदार' नहीं जानते कि किसी हिंदू सनातनी विवाहित महिला की मांग में सिंदूर उसका पति सजाता है या फिर उसे ससुराल या सौभाग्य के आशीर्वाद के रूप में शक्ति पीठ/मंदिर से मिलता है?
जिस डिब्बी में सिंदूर जाएगा, उसमें भी नरेंद्र मोदी की फोटो छपेगी, क्योंकि जो व्यक्ति कोरोना सर्टिफिकेट में अपनी फोटो छपवा चुका है, वो ये काम कैसे नहीं करेगा? मोदी जी अपने ही महिमा मंडन से संतुष्ट होंगे, सेना का नहीं।
आखिर किस मुंह से महिलाओं के बीच BJP-RSS के लोग सिंदूर बांटेंगे- क्योंकि जिन महिलाओं का सुहाग उजाड़ा गया, वो आतंकी तो मौत के घाट अभी तक उतारे नहीं गए?
आखिर किस मुंह से BJP-RSS के लोग महिलाओं के पास सिंदूर लेकर जाएंगे- क्योंकि इनके मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा कहते हैं कि वे महिलाएं वीरांगना नहीं थीं, इसलिए उनके पति गोली का शिकार हुए।
ये फेहरिस्त अंतहीन है, लेकिन जब तक ऐसे नेताओं को BJP अपनी पार्टी से नहीं निकालती है, तब तक BJP को अपनी नाक चुल्लू भर पानी में डालकर रखनी चाहिए।घर-घर सिंदूर बांटने की मुहिम
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। आतंकवादियों ने विवाहित जोड़ों से पहले उनका धर्म पूछा गया फिर विवाहिताओं के सिंदूर उजाड़ दिए। इसका बदला लेने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने ऑपरेशन चलाया। जिन निर्दोष महिलाओं का सिंदूर उजाड़ा गया था, उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए जो ऑपरेशन चलाया उसे 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया था। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 31 मई शनिवार को भोपाल के जंबूरी मैदान पर देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। ये देशभर में अब तक का सबसे बड़ा महिला महासम्मेलन है, जिसके मंच पर देवी अहिल्याबाई के साथ ही कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीरें भी नजर आएंगी। इस दौरान चार महिलाएं पीएम मोदी को सिंदूर का पौधा भेंट करेंगी। ये चारों महिलाएं गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि की होंगी। इस मंच पर पीएम मोदी के साथ मंत्री संपतिया उईके, निर्मला भूरिया, प्रतिमा बागरी और राधा सिंह के साथ ही महापौर मालती राय भी मंच साझा करेंगी।
Updated on:
31 May 2025 03:25 pm
Published on:
30 May 2025 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
