27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंदूर पर सियासत: कांग्रेस का बड़ा हमला- चुनावी लाभ का कोई और तरीका ढूंढें बीजेपी

Sindoor Abhiyan:ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब मध्यप्रदेश में सिंदूर को लेकर सियासत चल रही है। कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं...।

3 min read
Google source verification
BJP Ghar Ghar Sindoor Abhiyan

BJP Ghar Ghar Sindoor Abhiyan: मध्य प्रदेश समेत एमपी में क्यों गरमाई सियासत. (फोटो सोर्स: एक्स)

Sindoor Abhiyan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब मध्यप्रदेश में सिंदूर को लेकर सियासत चल रही है। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा घर-घर सिंदूर अभियान के जरिए मोदीजी के प्रचार करने वाली है। इधर, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं करने वाली है। सोशल मीडिया में चल रही इस प्रकार की खबरों को भाजपा ने सिरे से खारिज कर दिया है।

क्या बोले दिग्विजय सिंह

इससे पहले, सोशल मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थीं कि भाजपा सिंदूर को लेकर घर-घर जाएगी और आपरेशन सिंदूर का प्रचार करेगी। इन्हीं खबरों पर मध्यप्रदेश सहित देशभर के कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी। एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा था कि एक महिला को सिंदूर देने का हक सिर्फ उसके पति का है। ऑपरेशन सिंदूर का चुनावी लाभ लेने के लिए बीजेपी कोई और तरीका ढूंढें। दिग्विजय सिंह ने इस संदर्भ की एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है। उन्होंने कांग्रेस नेता रागिनी नायक का वीडियो शेयर करते हुए, भाजपा को चुनावी लाभ का कोई और तरीका ढूंढने की नसीहत दी है।

नरेंद्र मोदी अगर घर-घर जाकर सिंदूर बांटना चाहते हैं, तो पहले हमारे कुछ सवालों के जवाब दें:

1.पराए आदमियों द्वारा दिया गया ये 'सरकारी सिंदूर' किसके और किसलिए काम आएगा?

क्या 'हिंदू धर्म के स्वघोषित ठेकेदार' नहीं जानते कि किसी हिंदू सनातनी विवाहित महिला की मांग में सिंदूर उसका पति सजाता है या फिर उसे ससुराल या सौभाग्य के आशीर्वाद के रूप में शक्ति पीठ/मंदिर से मिलता है?

2.मोदी जी छपासी, अपने महिमा मंडन से ही होंगे संतुष्ट

जिस डिब्बी में सिंदूर जाएगा, उसमें भी नरेंद्र मोदी की फोटो छपेगी, क्योंकि जो व्यक्ति कोरोना सर्टिफिकेट में अपनी फोटो छपवा चुका है, वो ये काम कैसे नहीं करेगा? मोदी जी अपने ही महिमा मंडन से संतुष्ट होंगे, सेना का नहीं।

3.जिन्होंने महिलाओं का सुहाग उजाड़ा, उन आतंकियों को अब तक पकड़ा नहीं गया?

आखिर किस मुंह से महिलाओं के बीच BJP-RSS के लोग सिंदूर बांटेंगे- क्योंकि जिन महिलाओं का सुहाग उजाड़ा गया, वो आतंकी तो मौत के घाट अभी तक उतारे नहीं गए?

आखिर किस मुंह से BJP-RSS के लोग महिलाओं के पास सिंदूर लेकर जाएंगे- क्योंकि इनके मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा कहते हैं कि वे महिलाएं वीरांगना नहीं थीं, इसलिए उनके पति गोली का शिकार हुए।

ये फेहरिस्त अंतहीन है, लेकिन जब तक ऐसे नेताओं को BJP अपनी पार्टी से नहीं निकालती है, तब तक BJP को अपनी नाक चुल्लू भर पानी में डालकर रखनी चाहिए।घर-घर सिंदूर बांटने की मुहिम

जानें क्या है ऑपरेशन सिंदूर

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। आतंकवादियों ने विवाहित जोड़ों से पहले उनका धर्म पूछा गया फिर विवाहिताओं के सिंदूर उजाड़ दिए। इसका बदला लेने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने ऑपरेशन चलाया। जिन निर्दोष महिलाओं का सिंदूर उजाड़ा गया था, उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए जो ऑपरेशन चलाया उसे 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया था। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था।

कल मंच पर पीएम मोदी के साथ होंगी मंत्री, महापौर समेत पांच महिलाएं

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 31 मई शनिवार को भोपाल के जंबूरी मैदान पर देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। ये देशभर में अब तक का सबसे बड़ा महिला महासम्मेलन है, जिसके मंच पर देवी अहिल्याबाई के साथ ही कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीरें भी नजर आएंगी। इस दौरान चार महिलाएं पीएम मोदी को सिंदूर का पौधा भेंट करेंगी। ये चारों महिलाएं गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि की होंगी। इस मंच पर पीएम मोदी के साथ मंत्री संपतिया उईके, निर्मला भूरिया, प्रतिमा बागरी और राधा सिंह के साथ ही महापौर मालती राय भी मंच साझा करेंगी।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के आगमन से पहले, नेता प्रतिपक्ष का बड़ा तंज, 'महिला सशक्तीकरण कहां है मोदी जी…'

ये भी पढ़ें: भोपाल में पीएम मोदी का रोड शो, यहां से लेंगे 'U टर्न'