UMA Bharti on Saurabh Sharma Case: आरटीओ सिपाही सौरभ शर्मा केस में सामने आए बड़े घोटाले पर पूर्व सीएम उमा भारती का बड़ा बयान, जानें क्या बोलीं, सीएम मोहन यादव से जताई उम्मीद...
UMA Bharti on Saurabh Sharma Case: पूर्व सीएम उमा भारती ने परिवहन चेकपोस्ट घोटाला को शराबंदी से जोड़ते हुए कहा कि सब यह रोना रोते हैं कि शराबबंदी से राजस्व का घाटा होगा, लेकिन जब तो चेकपोस्ट का घोटाला साबित कर रहा है कि एक सिपाही इतना कमा चुका है तो, नीचे से ऊपर तक यह कमाई कितनी भीषण और विकराल होगी।
उमा भारती ने कहा कि हम राजस्व कमाने के लिए शराब पिलाकर करोड़ों लोगों की जिंदगी से खेलते हैं, जबकि इधर कई हजार करोड़ रुपए घोटाले में गायब हो जाते हैं। इस विसंगति को ठीक करना ही हमारा राष्ट्रधर्म है।
मीडिया से चर्चा के बाद जारी बयान में उमा ने कहा कि चेकपोस्ट घोटाले की जांच में लगीं एजेंसियां दक्ष और निष्पक्ष हैं, किन्तु यह परीक्षा की घड़ी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पर विश्वास है कि वह इस चुनौती को भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने का एक अवसर समझेंगे तथा उनके यह आदर्श उदाहरण प्रस्तुत होगा। मुख्यमंत्री यादव ऐसा कर सकते हैं।
एक अन्य सवाल पर उमा ने कहा, मुझे पता है कि बागेश्वर धाम ने बोला या नहीं, लेकिन कुंभ की भीड़ में कुचलकर मरना एवं उनके परिजन का कलपते रहना, बागेश्वर धाम जैसे महान संत की उनके प्रति संवेदना हो। हादसे की जांच चल रही है। जांच को सामने आने दीजिए।