uma bharti slams bjp: एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भावुक पोस्ट में भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मेरे कारण परिवार ने सालों तक राजनीति में अपमान और उपेक्षा झेली, टिकट देना कोई एहसान नहीं। (mp news)
uma bharti slams bjp: भाजपा नेत्री पूर्व सीएम उमा भारती फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने परिवार के बहाने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है। उमा ने पारिवारिक संस्मरण याद करते हुए लिखा कि मेरे परिवार ने राजनीति के कारण बहुत कष्ट उठाया है। शायद की प्रदेश के बड़े पदों पर बैठे नेताओं के परिवार ने इतना कष्ट उठाया हो। चाहे सरकार कांग्रेस की रही हो या भाजपा की, मेरी वजह से उनकी खूब प्रताड़ना हुई है। (mp news)
उमा ने लिखा कि मेरे भाइयों की संतानें मेरी छवि की चिंता के कारण खुद जितनी योग्यता रखते थे उतनी तरक्की नहीं कर पाए। मेरे एक भाई के बेटे राहुल को टिकट देना परिवार पर कोई अहसान नहीं था, पार्टी की मजबूरी थी। बुंदेलखंड में भाजपा को इससे नुकसान हो सकता था।'
पूर्व सीएम ने आगे लिखा कि 'बुंदेलखंड में भाजपा को इससे नुकसान हो सकता था। मेरा परिवार तो जनसंघ के समय से भाजपा में है राहुल और सिद्धार्थ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में बाल स्वयंसेवक थे तब मैं राजनीति से कोसों दूर थी। मेरा परिवार जन संघ से जुड़ा था। भाजपा मुझे चुनाव नहीं लड़ाती तो मेरे परिवार के भाई और भतीजे सांसद या विधायक बहुत पहले बन गए होते। टीकमगढ़ जिले में सामंती शोषण के आतंक की जड़ें भाजपा के राज्य में भी नहीं उखड़ पाई थीं।'