Vande Bharat Express राखी के आसपास के दो दिनों में तो ट्रेनों में पैर रखने की जगह मिलना भी संभव नहीं है। इन दिनों के लिए सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं, वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है।
Vande Bharat Express Train No 20171 RKMP Hazrat Nizamuddin Vande Bharat Express CC Coach राखी का त्योहार पास आ चुका है और ट्रेनों में गहमागहमी बढ़ने लगी है। राखी के आसपास के दो दिनों में तो ट्रेनों में पैर रखने की जगह मिलना भी संभव नहीं है। इन दिनों के लिए सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं, वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है। 17 अगस्त को तो भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 50 तक पहुंच चुकी है। हैरानी की बात तो यह है कि जब सीट के लिए ऐसी मारामारी है तब भी सुपर ट्रेन कही जाती हाईस्पीड वंदेभारत एक्सप्रेस खाली चल रही है।
रक्षाबंधन के पर्व पर हर कोई घर जाने के लिए बेताब है जिससे ट्रेनों में सीट मिलना कठिन हो गया है। दिल्ली, मुंबई,पुणे, चैन्नई, बेंगलुरु, नागपुर, जयपुर आदि जगहों के लिए ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। इन ट्रेनों में वेटिंग बढ़ती जा रही है।
ट्रेनों में यात्रियों का सबसे अधिक दबाव 17 अगस्त को दिख रहा है। कुछ ट्रेनों में आरक्षित सीटों की वेटिंग लिस्ट सौ से ज्यादा की हो चुकी है। ऐसे माहौल में ही वंदे भारत एक्सप्रेस खाली चल रही है। भोपाल से दिल्ली जानेवाली वंदेभारत में अधिकांश सीटें खाली हैं।
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन यानि आरकेएमपी से हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस में खूब सीटें हैं। ट्रेन नंबर 20171 के सीसी कोच में 660 सीटें खाली हैं। इस वंदेभारत एक्सप्रेस के ईसी कोच में भी 30 सीटें खाली हैं।
आरकेएमपी से रीवा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का भी कुछ ऐसा ही हाल है। इस वंदेभारत एक्सप्रेस में सीसी कोच में 95 और ईसी कोच में 20 सीटें खाली हैं।
बता दें क गाड़ी संख्या 20171-72 आरकेएमपी-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 16 कोच हैं। इस ट्रेन में 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच लगते हैं। आरकेएमपी-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए कुल 1128 सीटें उपलब्ध हैं।
एसी एक्जीक्यूटिव क्लास (ईसी)
रेलवे का यह बिजनेस क्लास कोच कहा जाता है। विमान की तरह यह ट्रेन का पूर्ण एसी कोच होता है जिसमें केवल चेयर कार जैसी बैठक व्यवस्था होती है। ईसी कोचों में स्लीपर बर्थ नहीं होती हैं।
सीसी कोच
सीसी CC कोच का मतलब होता है AC Chair Car। इस कोच में स्लीपिंग सीट्स नहीं होती बल्कि केवल बैठने के लिए ही सीट्स होती है।