First Vande Bharat Sleeper Train में हाइटेक सुविधाएं, गंध फ्री टॉयलेट, गर्म पानी का शावर भी, जानें पटरी पर कब दौड़ने वाली है और कहां से कहां तक चलाई जाएगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन….
First Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेल का सफर भी जल्द ही बदला-बदला नजर आने वाला है। दरअसल इंडियन रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस की स्लीपर ट्रेन लाने की तैयारी कर चुका है। स्लीपर कोच श्रेणी के कोच लगभग तैयार हैं। बस अब है तो सिर्फ वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के पटरियों पर दौड़ने का इंतजार।
अगर आप भी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो ये खबर आपको बहुत खुश कर रही होगी… और आपको ये जानकर हार्दिक खुशी होगी कि जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरियों पर दौड़ती नजर आने वाली है।
अगर सबकुछ सही चलता रहा तो इसी साल 2024 दिसंबर में पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मध्य प्रदेश से दिल्ली रूट पर चल सकती है। जीहां दरअसल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और एमपी सांसद अनिल फिरोजिया की मुलाकात के बाद यह जानकारी सामने आई है।
रेल मंत्री ने एमपी सांसद अनिल फिरोजिया (Sansad Anil Firojiya) से बातचीत के दौरान कहा है कि इंडियन रेलवे (Indian Railway) वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की स्लीपर श्रेणी (Sleeper Class) तैयार कर रहा है और वे पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (First Vande Bharat Sleeper Train) उज्जैन (Ujjain) से चलाना चाहते हैं। वहीं इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया ने महाकाल लोक के कारण उज्जैन में बढ़ते यात्रियों के दबाव के कारण दिल्ली के अलावा मुंबई के लिए भी एक नई ट्रेन चलाने की मांग की।
बता दें कि इंडियन रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस का स्लीपर वर्जन तैयार कर लिया है। सब ठीक रहा तो इस साल 2024 के एंड में दिसंबर महीने से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ट्रैकों पर दौड़ते नजर आएगी। रेल मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि वे पहली ट्रेन उज्जैन से दिल्ली (Ujjain to Delhi) के लिए संचालित करेंगे।
ये भी पढ़ें: