भोपाल

एमपी के भोपाल-इंदौर में छाई धुंध, 27 दिसंबर तक कई जिलों में बारिश और ठंड का अलर्ट

Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। भोपाल-इंदौर सहित कई शहरों में कोहरा छाया रहा।

2 min read
Dec 23, 2024

Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से यू-टर्न लिया है। भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में सुबह से धुंध छाई रही है। सुबह-सुबह स्कूल-ऑफिस जाने वालों को गाड़ियों की लाइट जलाकर जाना पड़ा। साथ ही मुरैना, भिंड, विदिशा, सागर, डिंडौरी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल और बुरहानपुर में बादल छाए रहे।

इधर, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो-तीन में प्रदेश के तापमान में फिर से बढ़ोत्तरी होगी। हालांकि, सोमवार को प्रदेश का तापमान नीचे आया है। जिससे ठंड बढ़ गई है।

कैसा रहेगा कल का मौसम

ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज और सीधी में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।


25 दिसंबर: ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में कोहरा रहेगा।


26 दिसंबर: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, सागर, दमोह, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, खरगोन, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर में बारिश हो सकती है।

27 दिसंबर को सर्द हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट


श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, सागर, रायसेन, भोपाल, शाजापुर, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढूर्णा, नरसिंहपुर में सर्द हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम वैज्ञानिक क्या कहते हैं?


मौसम वैज्ञानिक कहते हैं कि एमपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी। जो कि अरब सागर से आएंगी। बंगाल की खाड़ी से हवाओं का रूख बदलेगा। जिससे प्रदेश में बादल छाएंगे, साथ ही बारिश भी देखने को मिलेगी। कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना है।

Updated on:
23 Dec 2024 08:19 pm
Published on:
23 Dec 2024 07:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर