Weather Update: अगस्त की शुरुआत में काफी अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन पिछले चार पांच दिनों से बारिश का दौर कमजोर हुआ है, हांलाकि अगस्त माह में ही अब तक 260 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है।
Weather Update: पिछले पांच दिनों से भोपाल में बारिश की तीव्रता कम हुई है। अगस्त माह के पहले सप्ताह में तेज बारिश का दौर चला था, लेकिन दूसरे सप्ताह में बारिश में थोड़ी कमी आई है। इस समय नमी अधिक है, और आद्र्रता पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से 90 फीसदी से अधिक बनी हुई है, इसलिए बादलों के साथ शहर के अलग-अलग हिस्सों में बौछारों का दौर चल रहा है। अगस्त माह के पहले पखवाड़े में आमतौर पर तेज बारिश का ट्रेंड रहा है।
इस बार भी अगस्त की शुरुआत में काफी अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन पिछले चार पांच दिनों से बारिश का दौर कमजोर हुआ है, हांलाकि अगस्त माह में ही अब तक 260 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। मंगलवार को भी शहर में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहा। दिन भर बादल रहे, साथ ही हल्की धूप की भी स्थिति रही। इस दौरान शहर में दोपहर के समय में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होती रही।
बारिश का दौर कमजोर पड़ते ही एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। मंगलवार को शहर के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी हुई। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 30.9 और न्यूनतम 23.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सोमवार के मुकाबले अधिक रहा।
मौसम विज्ञानी ने बताया कि फिलहाल मौसम इसी तरह रहेगा। लगभग एक सप्ताह तक बहुत ज्यादा तेज बारिश के आसार कम है, क्योकि अभी कोई बड़ा सिस्टम एक्टिव नहीं है। नमी अधिक है, इसलिए लोकल क्लाउड बनकर अलग-अलग हिस्सों में बारिश, बौछारों का सिलसिला जारी रहेगा।
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, निवाड़ी ओरछा, दतिया रतनगढ़, रीवा, मऊगंज, सतना चित्रकूट, अनुपपुर अमरकंटक, शिवपुरी, ग्वालियर में बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही दमोह में मध्यम बारिश होने की संभावना है।