बिजली कनेक् शन काटा तो उपभोक्ता ने एई को जान से मारने की धमकी दीभोपाल.बिजली कंपनी के भानपुर जोन में बिजली बिल बकाया होने पर जब कनेक् शन काटा तो उपभोक्ता ने कंपनी कार्यालय पहुंचकर एई को देख लेने और जान से मारने की धमकी दे दी। मामले में बिजली कंपनी के एई महेश कोली […]
बिजली कनेक् शन काटा तो उपभोक्ता ने एई को जान से मारने की धमकी दीभोपाल.बिजली कंपनी के भानपुर जोन में बिजली बिल बकाया होने पर जब कनेक् शन काटा तो उपभोक्ता ने कंपनी कार्यालय पहुंचकर एई को देख लेने और जान से मारने की धमकी दे दी। मामले में बिजली कंपनी के एई महेश कोली ने स्थानीय पुलिस थाने में आवेदन देकर एफआइआर की मांग की है।मामला शुक्रवार देर शाम का है। दिन में यहां उपभोक्ता शिवकुमार गौर के यहां का बिजली कनेक् शन काट दिया गया। इसपर करीब 25 हजार रुपए बिल बकाया था। कार्रवाई के बाद शाम को एई महेश कोली अपने कार्यालय में बैठे थे। गौर कार्यालय में पहुंचे और कनेक् शन क्यों काटा? कहकर सवाल जवाब करने लगे। गौर ने एई को देख लेने-जान से मारने की धमकी दी। एई कोली ने बताया, उन्होंने इसकी शिकायत थाने में कर दी है। शुक्रवार को जोन के मालीखेड़ी क्षेत्र में अवैध कॉलोनी प्रेमसिटी में बिजली के 11 अवैध कनेक् शन भी काटे। ये एलटी लाइन पर सीधी हेकड़ी से बिजली का उपयोग कर रहे थे। इनके पंचनामे बनाए गए।