Harsha Richhariya Mahakumbh Star: जानें कौन हैं हर्षा रिछारिया (Harsha Richharia) जिन्हें महाकुंभ 2025 ने स्टार बना दिया, 13 जनवरी को 667k फॉलोअर्स तो 14 जनवरी को 1 मिलियन का आंकड़ा किया पार
Harsha Richhariya Mahakumbh Star: माथे पर तिलक, गले में रुद्राक्ष माला और पीले और केसरिया रंग के कपड़े पहने हर्षा रिछारिया दुनिया के सबसे बड़े मेले प्रयागराज महाकुंभ 2025 में नजर आईं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, यही नहीं महाकुंभ ने हर्षा को रातोंरात स्टार बना दिया, क्या आप जानते हैं कौन है हर्षा रिछारिया और क्यों हो रही है इनकी चर्चा, हर्षा रिछारिया के बारे में यहां जानें वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं…
दरअसल महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है। इस बीच महाकुंभ की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश की हर्षा रिछारिया एक ऐसा नाम बन गया है, जो महाकुंभ 2025 का सबसे चर्चित चेहरा हो चला है। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल होने वाली तस्वीरें हर्षा रिछारिया की ही हैं।
बता दें कि हर्षा रिछारिया निरंजनी अखाडे़ के महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज की शिष्या हैं और मूल रूप से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली है। साध्वी होने के साथ ही हर्षा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उनके वायरल वीडियो और तस्वीरों को देखकर उनके फैंस उन्हें महाकुंभ 2025 फेम का खिताब दे रहे हैं।
हर्षा रिछारिया रातोंरात इसलिए फेमस नहीं हुईं कि वे एक साध्वी हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर उनके वायरल होने और फॉलोअर्स बढ़ने का बड़ा कारण है उनकी खूबसूरती। हर्षा रिछारिया को महाकुंभ 2025 में आने वाली सबसे खूबसूरत साध्वी कहा जा रहा है।
साध्वी हर्षा का कहना है कि सोशल मीडिया पर 13 जनवरी को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 667K फॉलोअर्स थे, वहीं एक दिन में 14 जनवरी को उनके फॉलोअर्स की संख्या अचानक बढ़ गई और उनके फॉलोअर्स 1 मिलियन तक पहुंच गए। यानी एक दिन में हर्षा के 3 लाख 33 हजार फॉलोअर्स बढ़े हैं।
साध्वी के रूप में वायरल होने के बाद हर्षा रिछारिया की पुरानी तस्वीरें और वीडियो भी लोग शेयर कर रहे हैं। इन सभी में वे किसी में एंकरिंग करती नजर आ रही हैं, तो किसी भक्ति एल्बम में अभिनय और इंस्टाग्राम पर कंटेंट बनाती भी दिख रही हैं। उनके इंस्टाग्राम बायो में उनके आध्यात्मिक संबंध और उत्तराखंड से जुड़ाव के बारे में भी बताया गया है। उनकी ज्यादातर पोस्ट धार्मिक विषयों पर केंद्रित हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर वह हिंदूवादी बात करती नजर आती हैं। जिसके चलते कई बार उन्हें धमकी भी मिल चुकी है।
अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा में आई साध्वी हर्षा रिछारिया कहती हैं कि दो साल पहले सुकून की तलाश में उनका झुकाव अध्यात्म की ओर बढ़ा और उन्हें जो लाइफ में करना था वो सब छोड़कर उन्होंने साध्वी बनने का रास्ता चुना। वे एक एंकर रही हैं शो हॉस्ट करती थीं और ट्रेवलिंग पसंद थी इसलिए ट्रेवलिंग ब्लॉग बनाती थीं। ग्लैमरस लाइफ छोड़कर वे सुकून की दुनिया में खुश हैं।
ये भी पढ़ें: मसाज पार्लर में देहव्यापार, हवलदार करता था वसूली