29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मसाज पार्लर में देहव्यापार, हवलदार करता था वसूली

Massage Parlour Sex Racket: मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का गंदा धंधा, पुलिस के सामने पार्लर के मैनेजर ने किया खुलासा, हर महीने 15 हजार रुपए लेता था हवालदार कहता था नहीं होगी कार्रवाई..

2 min read
Google source verification
Massage parlour Sex Racket

Massage Parlour Sex Racket: मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाने वालों की गर्दन नपी है तो इन लोगों ने भी पुलिस की पोल खोल दी। पार्लर के मैनेजर देवेन्द्र शर्मा ने पुलिस अधिकारियों से खुलासा किया थाने का हवलदार मनोज शर्मा तो उससे हर महीने 15 हजार रुपए की वसूली करता था। उसे पैसा थमा कर बेफ्रिक थे कि पुलिस उनके धंधे की तरफ आंख उठाकर नहीं देखेगी। इसलिए पार्लर के अलावा होटल और दूसरे ठिकानों पर भी लड़कियों की सप्लाई का काम शुरू किया था।


पटेलनगर (सिटी सेंंटर) में द हीलिंग हैंड मसाज थैरेपी के नाम से चल रहे मसाज पार्लर में रविवार शाम पुलिस ने देह व्यापार का कारोबार चलता हुआ पकड़ा था। पार्लर में घुसने से पहले पुलिस ने पंटर ग्राहक भेजकर युवती से बुकिंग की थी। दबिश में पार्लर के अंदर 6 युवतियां, अय्याशी करने आए ग्राहक जितेन्द्र राजपूत और संकेत बंसल के अलावा पार्लर का मालिक प्रीतेश चौरसिया निवासी मॉडल टाऊन और मैनेजर देवेन्द्र शर्मा निवासी दहीसर मुंबई मिला था।

गिरफ्त में आने पर प्रीतेश और देवेन्द्र ने खुलासा किया मसाज का काम तो सिर्फ दिखावा है। असली धंधा तो वेश्यावृति का था। इसी में कमाई थी। पार्लर खुलने के कुछ दिन बाद ही विश्वविद्यालय थाने के हवलदार मनोज शर्मा ने आकर बंधी (हफ्ता वसूली) तय की थी। मनोज बीट प्रभारी बताकर हर महीने 15 हजार रुपया लेता और कोई कार्रवाई नहीं होने का भरोसा देता था। इसी दम पर चौड़े में देह व्यापार का कारोबार कर रहे थे।

सुबह फिर खंगाला पार्लर


रविवार रात पार्लर पर दबिश में पकड़ी गई युवतियां, पार्लर संचालक प्रीतेश चौरसिया और मैनेजर देवेन्द्र शर्मा को दूसरे दिन पुलिस भी पटेल नगर में पार्लर पर लेकर आई। आरोपियों की निशानदेही पर पार्लर की फिर तलाशी ली।

जांच के आधार पर कार्रवाई होगी


मसाज पार्लर से पकड़े गए आरोपी देवेन्द्र शर्मा ने हवलदार मनोज शर्मा पर हर महीने वसूली का आरोप लगाया है। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी। पॉश इलाके में मसाज पार्लर की आड़ में क्या चल रहा है। इसकी भनक थाना प्रभारी को क्यों को नहीं थी। इसका भी पता लगाया जा रहा है।

-श्रीकृष्ण लालचंदानी, एएसपी

ये भी पढ़ें: उमा भारती से मिलकर सीएम ने किया एमपी में शराबबंदी का ऐलान, नई शराब नीति में नये प्रावधान

ये भी पढ़ें: विश्व की पहली परियोजना जिसमें एक ही राज्य की दो नदियों का होगा संगम, सीएम बोले सदियों तक रहेगी याद


Story Loader