new Director General Of MP Police: यूपीएससी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, नौ दावेदार आइपीएस अफसरों के पैनल पर दिल्ली में होगी चर्चा...
new Director General Of MP Police: मध्यप्रदेश पुलिस के नए मुखिया को लेकर ब्यूरोक्रेसी में अटकलों पर जल्द विराम लगने वाला है। गुरुवार को दिल्ली में प्रस्तावित यूपीएससी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक सीएम के विदेश दौरे से पहले नए डीजीपी का नाम तय हो सकता है।
सीएम 24 नवंबर से विदेश दौरे पर जा रहे हैं। वे संभवत: 30 नवंबर को लौटेंगे। तब तक मौजूदा डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना सेवानिवृत्त हो चुके होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम के विदेश दौरे से पहले नए पुलिस महानिदेशक के नाम का ऐलान हो सकता है।
यूपीएससी अध्यक्ष या उनके द्वारा नामित कोई सदस्य, गृह मंत्रालय का एक प्रतिनिधि, मुख्य सचिव अनुराग जैन, डीजीपी सक्सेना, एसीएस गृह एसएन मिश्रा।
पूर्व पुलिस महानिदेशक एसके राउत के अनुसार अंतिम तीन नाम चयनित करने के लिए कई मानदंड होते हैं। इसमें सबसे प्रमुख होता है वरिष्ठता। उसके बाद नंबर आता है एसीआर, विभागीय जांच या कोई केस की पेडेंसी किसी अधिकारी पर तो नहीं है। इन सबको देखा जाता है।
अगर कोई अधिकारी वरिष्ठ है, लेकिन उस पर विभागीय जांच चल रही है या कोई अन्य मामला है तो उसे बायपास कर दिया जाता है। इन आधारों पर अच्छी तरह से परखने के बाद तीन नाम सरकार को भेजे जाते हैं। इसके बाद सरकार एक नाम का चयन करती है।