बीजापुर

मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद आंखों में संक्रमण, स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को रेफर किया रायपुर

Cataract Surgery: बीजापुर जिला अस्पताल में 24 अक्टूबर को हुई मोतियाबिंद सर्जरी के बाद नौ मरीजों की आंखों में संक्रमण की शिकायत सामने आई।

less than 1 minute read
सर्जरी के बाद आंखों में संक्रमण (photo source- Patrika)

Cataract Surgery: बीजापुर जिला अस्पताल में 24 अक्टूबर को हुई मोतियाबिंद सर्जरी के बाद नौ मरीजों की आंखों में संक्रमण की शिकायत सामने आई है। संक्रमण की आशंका को देखते हुए सभी मरीजों को तत्काल रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, ये सभी मरीज बीजापुर जिले के उसुर ब्लॉक के विभिन्न गांवों से हैं।

ये भी पढ़ें

Ayushman Yojana: आयुष्मान योजना में लूट… तीन निजी अस्पतालों पर कार्रवाई, तीन माह के लिए सस्पेंड

Cataract Surgery: आंखों में जलन और संक्रमण के लक्षण पाए गए..

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित नेत्र जांच शिविर के दौरान इन मरीजों की पहचान मोतियाबिंद से ग्रसित के रूप में की गई थी। 24 अक्टूबर को जिला अस्पताल में सभी 14 मरीजों की सर्जरी की गई थी। ऑपरेशन के बाद उन्हें सामान्य स्थिति में छुट्टी दे दी गई थी। हालांकि, कुछ दिनों बाद जब फॉलोअप जांच की गई तो उनमें से नौ मरीजों की आंखों में जलन और संक्रमण के लक्षण पाए गए।

स्थिति को गंभीरता से लेते हुए नेत्र विभाग की टीम ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। एहतियातन सभी नौ मरीजों को देर रात रायपुर रेफर कर दिया गया, ताकि विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार किया जा सके।

इन नौ मरीजों में आठ महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं-

Cataract Surgery: अवलम दुग्गा (56, तररेम), पूनम जिमो (62, तिमापुर), मोडियाम मासे (67, तिमापुर), अवलम कोवे (53, तररेम), अवलम पोज्जे (70, तिमापुर), बुधरी दौड़ी (60, तिमापुर), पोदम शांता (54, तिमापुर), पेद्दा लक्ष्मी (62, इलमिडी) और अवलम सोमी (70, तररेम)।

Published on:
13 Nov 2025 02:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर