बीजापुर

CG Naxal News: 5 दिन में नक्सलियों ने की 3 ग्रामीणों की हत्या, पुलिस जवान के भाई को भी उतारा मौत के घाट

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ में लाल आतंक बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में सत्ता बदलने से लगातार नक्सलियों की खबर सामने आ रही है। नक्सली अब ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं। पांच दिन में 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।

2 min read

CG Naxal News: जिले में पांच दिन के भीतर मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सली तीन ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं। नक्सलियों ने मंगलवार को एक अन्य वारदात तिमेनार में पुलिस जवान के भाई कारम सन्नू (27) को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार सन्नू रात में अपने घर के सामने बैठा था। (CG Naxal News) तभी कुछ हथियार धारी पहुंचे और उसकी हत्या कर दी।

CG Naxal News: क्षेत्र में दहशत का माहौल

हालांकि, मृतक के परिवार ने मिरतुर थाना में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वैसे बता दें कि कारम सन्नू के भाई दंतेवाड़ा जिले में प्रधान आरक्षक के पद पर तैनात हैं। इस हत्या से न केवल परिवार में बल्कि पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

पांच दिनों में तीन ग्रामीणों की हत्या

तिमेनार के ग्रामीण की हत्या की रिपोर्ट मिरतुर थाने में परिजनों द्वारा कराई गई है। (CG Naxal News) मृतक कारम सन्नू का भाई दंतेवाड़ा में प्रधान आरक्षक के पद कार्यरत हैं। जिले में नक्सलियों के द्वारा पांच दिनों में तीन ग्रामीणों की हत्या की गई है।

जांच के बाद की जाएगी हत्या की पुष्टि

CG Naxal News: पहली घटना 24 अगस्त को पुसनार के बुजुर्ग जमींदार लाचा पुनेम की हत्या की गई। दूसरी घटना जैगूर के ग्रामीण सीतू मांडवी की 26 अगस्त को हत्या की गई। एसडीओपी तारेश साहू ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस पार्टी रवाना कर जांच की जा रही है। नक्सली घटना के संबंध में उनका कहना है कि जांच होने के बाद हत्या की पुष्टि जाएगी।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर दी मौत की सजा

नक्सलियों ने रविवार की रात जन अदालत लगाकर युवक को मौत की सजा दी है। हत्या के बाद भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

नक्सलियों के डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार नक्सलियों के सरेंडर होने की खबर सामने आ रही है। पुलिस के बढ़ते प्रभाव और माओवादी उन्मूलन अभियान जल्द नक्सलगढ़ खत्म होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Updated on:
29 Aug 2024 01:03 pm
Published on:
29 Aug 2024 01:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर