CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भीषण बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त। भैरमगढ़ ब्लॉक के चिंगेर गांव की पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली दो छात्राएं नेलागोंडा घाट पार करते समय नाव पलटने से बह गईं।
CG News: बस्तर संभाग में आई भीषण बाढ़ ने जनजीवन को तहस-नहस कर दिया है और मासूम जिंदगियों को भी लील लिया। जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के चिंगेर गांव की दो छात्राओं का शव शनिवार को इंद्रावती नदी से बरामद हुआ। बीते सोमवार को दो छात्राएं,जो पांचवीं कक्षा में पढ़ती थीं, नेलागोंडा घाट पार कर रही थीं। तभी नाव पलट गई और दोनों बच्चियां तेज बहाव में बह गईं।
CG News: घटना की सूचना मिलने पर नगर सेना की टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया, लेकिन पांच दिनों तक उनका कोई पता नहीं चला। शनिवार को ग्रामीणों ने नदी के अलग-अलग घाटों पर झाड़ियों में शव फंसा देखा और नगर सेना को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने दोनों शवों को सुरक्षित बाहर निकाला।