बीजापुर

CG News: पंचायत चुनाव से पहले एक्शन मोड में आबकारी विभाग, 70 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त

CG News: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले आबकारी विभाग पूरी तरह से सख्त हो गई है। लगातार अवैध शराब करने वाले आरोपियों पर शिकंजा कस रही है।

less than 1 minute read

CG News: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले आबकारी विभाग ने अवैध शराब विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को रूद्रारम में करीब 70 हजार रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

CG News: बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार 31 जनवरी को भोपालपट्टनम के ग्राम रूद्रारम में आरोपी पागे सत्यम के घर पर छापेमारी की। इस दौरान बड़ी मात्रा में नॉन ड्यूटी पेड अवैध शराब जब्त की गई। जब्त शराब में 141.01 बल्क लीटर मदिरा, 96 गुड डे व्हिस्की पाव, 1 रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की बोतल, 18 रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की अद्धा , 23 रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की पाव, 191 रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की, 74 किंगफिशर बीयर, 39 नॉक आउट बीयर, 33 हेवर्ड 5000 बीयर शामिल है।

CG News: सभी शराब की कुल कीमत 68,160 रुपए आंकी गई है। आरोपी पागे सत्यम के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायालय में रिमांड के लिए पेश किया गया। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीराम कावरे, वतन चौधरी, आरक्षक भरत वट्टी, शिवनारायण सेठिया और नगर सैनिक मनोज एक्का का सराहनीय योगदान रहा।

Published on:
01 Feb 2025 12:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर