
CG Liqour News: आबकारी विभाग ने अवैध शराब बेचने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को बासागुड़ा क्षेत्र में की गई छापेमारी कार्रवाई में 90,000 रुपये की अवैध शराब जब्त की है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि बासागुड़ा साप्ताहिक बाजार के बीच स्थित तिरुपति जंगम के किराना दुकान से अवैध शराब बेची जा रही है।
सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी शराब को अपने घर के एक कमरे में छुपाकर फरार हो चुका था। आबकारी विभाग ने स्थानीय पुलिस, गांव के सरपंच और अन्य गवाहों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा। कमरे के भीतर से नॉन ड्यूटी पेड और ड्यूटी पेड शराब की बड़ी मात्रा जब्त की गई।
CG Liqour News: जब्त की गई कुल शराब की मात्रा 97.67 ब्लक लीटर है, जिसकी कीमत करीब 90,000 रुपये आंकी गई है। बताया गया है कि उक्त कार्रवाई कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देश व उपायुक्त आबकारी आशीष कोसम के मार्गदर्शन में की गई है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 36,59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।
Published on:
19 Jan 2025 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
