6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Excise Raid In CG: आबकारी टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 18 शराब दुकानों में मारा छापा, मिली ये बड़ी गड़बड़ियां

Excise Raid In Bilaspur: छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के सचिव सह आबकारी आयुक्त आर संगीता के निर्देश पर बिलासपुर में 18 शराब दुकानों में छापेमारी की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Excise Raid In CG

Excise Raid In CG: आबकारी विभाग की सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता के निर्देश पर रायपुर से आई टीम ने शहर में 18 शराब दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान पॉपुलर ब्रांड की शराब नहीं होना, शराब दुकानों का नियमित निरीक्षण नहीं करना समेत कई खामियां सामने आईं हैं।

जानकारी के मुताबिक जिले में स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्यामलाल धावड़े के नेतृत्व में 8 वरिष्ठ आबकारी अधिकारियों की टीम ने जिलाें में संचालित 18 मदिरा दुकानों की आकस्मिक जांच की। इनमें देशी-विदेशी शराब दुकानों में लिंगियाडीह, बिल्हा, छोटी कोनी, सरकंडा, सिरगिट्टी, सकरी, प्रीमियम शराब दुकान लिंक रोड तारबहार, चुचुहियापारा, व्यापार विहार और यदुनंदन नगर में आबकारी विभाग की टीम पहुंची और खामियां पकड़ी।

यह भी पढ़े: CG Train Alert: रक्षाबंधन के दिन भाई-बहनों की अग्नि परीक्षा, छत्तीसगढ़ में 100 से अधिक ट्रेनें रद्द…बसें भी फुल

Excise Raid In CG: ये मिलीं खामियां

  • - ग्राहकों की मांग के मुताबिक पॉपुलर ब्रांड की शराब उपलब्ध नहीं होना।- शराब की ब्रांडों को काउंटर में प्रदर्शन नहीं करना- प्रभारी आबकारी अधिकारियों द्वारा मदिरा दुकानों का नियमित निरीक्षण नहीं करना- दुकानों में रोजाना की बिक्री राशि के बैंक जमा की रसीद दुकान में उपलब्ध नहीं होना- दुकान में उपलब्ध बियर के सभी ब्रांडों को बेचने के लिए फ्रीजर में ठंडा करके नहीं रखना- शराब दुकान के सुरक्षागार्ड का समय पर दुकान में नहीं होना- दुकान संचालन से संबंधित उपकरणों और फर्नीचर्स के मेंटनेंस का अभाव- दुकानों में रखे गए खाली कॉर्टन का नियमित उठाव नहीं किया जाना।- अधिकतर शराब दुकानों में अहातों का संचालन नहीं होना- शराब दुकान परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई का अभाव

बड़ी खबरें

View All

बिलासपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग