
CG Train Alert: त्योहारी सीजन में रेलवे ने अलग-अलग दिन 100 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रक्षाबंधन के दिन भी आज 25 से अधिक ट्रेनें रद्द रहेंगी। ऐसे में अब यात्रियों की भीड़ बसों में दिखाई दे रही है। हाल ही में रेलवे ने पहले 72 और उसके बाद 46 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रक्षाबंधन में जहां बाहर नौकरी या पढ़ाई कर रहे भाइयों को घर पहुंचने की बेताबी है, वहीं शादीशुदा व कार्यरत बहनों को भी भैया की सूनी कलाई पर राखी बांधने की जल्दी है। इसके चलते बस, ट्रेन में भारी भीड़ चल रही है।
रविवार को कुछ ऐसा ही नजारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर दिखाई दिया, जहां भाई-बहनों का 'मेला' लगा हुआ था। वहां पैर रखने की जगह नहीं दिख रही थी। बस के अंदर जगह न होने पर लोग दरवाजे के पास लटक कर सफर करते दिखाई दिए। रायपुर-भिलाई, मनेंद्रगढ़, अंबिकारपुर, नागपुर सहित (CG Train Alert) मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले सुबह से ही तिफरा स्थित हाईटेक बस स्टैंड में बसों का इंतजार करते नजर आए। इधर, महाराणा प्रताप चौक और मंगला चौक से गुजरने वाली बसों में भी रक्षाबंधन पर घर जाने वालों की भीड़ दिखी।
08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू, 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू, 08713 गोंदिया-इतवारी मेमू, 08716 इतवारी-गोंदिया मेमू, 08756 इतवारी-रामटेक मेमू, रामटेक-इतवारी मेमू, इतवारी-रामटेक मेमू, 08755 रामटेक-इतवारी मेमू, 08281 इतवारी-तिरोडी मेमू, 08284 तिरोडी-तुमसर मेमू, 08282 तिरोडी-इतवारी मेमू, 08283 तुमसर-तिरोडी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
18239 कोरबा- इतवारी एक्सप्रेस, 12856 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, 18110 इतवारी -टाटा एक्सप्रेस, 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
Updated on:
19 Aug 2024 12:02 pm
Published on:
19 Aug 2024 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
