बीजापुर

CG News: नक्सलगढ़ में वर्षों बाद फिर से आशा की किरण, दो दशक बाद शुरू हुआ पुजारी कांकेर का साप्ताहिक बाजार

CG News: पुजारी कांकेर के स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अब अपनी वनोपज और रोज़मर्रा की सामग्रियों के लिए लंबे सफर की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

2 min read

CG News: नक्सल हिंसा से जूझते बीजापुर जिले का पुजारी कांकेर इलाका कभी नक्सलियों के आधार क्षेत्र के रूप में जाना जाता था, जहां के ग्रामीणों को अपने वस्त्र, खाद्य सामग्री और वनोपज के लिए 30 से 40 किमी दूर पैदल चलकर उसूर और चेरला (तेलंगाना) जाना पड़ता था। नक्सलियों के प्रतिबंधों और आर्थिक नाकेबंदी के चलते, यहां का साप्ताहिक बाजार बंद कर दिया गया था।

CG News: दो दशक बाद साप्ताहिक बाजार की शुरुआत

लेकिन अब, नक्सल उन्मूलन और सुरक्षा कैंपों की स्थापना से स्थिति में सुधार हुआ है। सड़क निर्माण के चलते अब लोग ब्लॉक और जिला मुख्यालयों तक आसानी से पहुंच पा रहे हैं। इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए। जिला प्रशासन और सुरक्षा बलों की पहल पर, पुजारी कांकेर में दो दशक बाद साप्ताहिक बाजार की शुरुआत हुई।

सोमवार को, पुजारी कांकेर और आस-पास के इलाकों के ग्रामीणों ने साप्ताहिक बाजार में अपनी जरूरत की सामग्री खरीदी और स्थानीय उपज को बेचने के लिए बाजार में रखा। यह कदम स्थानीय व्यापारियों और वनोपज संग्राहकों के लिए खुशी का कारण बन गया, क्योंकि अब उन्हें सप्लाई चैन और बाजार में अधिक स्थान मिलने का मौका मिलेगा।

बस सेवा से साप्ताहिक बाजार तक

CG News: पुजारी कांकेर में बस सेवा शुरू होने के बाद अब यह इलाका जिला मुख्यालय और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ चुका है। इसके साथ ही साप्ताहिक बाजार का पुन: प्रारंभ ग्रामीणों के लिए आर्थिक उन्नति का एक और महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।

पुजारी कांकेर के स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अब अपनी वनोपज और रोज़मर्रा की सामग्रियों के लिए लंबे सफर की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब वे स्थानीय बाजारों में ही अपनी उपज बेचने और खरीदारी करने में सक्षम होंगे, जिससे उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

Published on:
11 Mar 2025 12:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर