बीजापुर

नक्सलगढ़ में CRPF जवान बच्चों का गढ़ रहे भविष्य, अब हिड़मा का खौफ खत्म…

CG Exclusive News: बीजापुर जिले के जिस इलाके में नक्सलियों के सबसे खूंखार कमांडर हिड़मा की बटालियन का वर्चस्व था वहां अब सीआरपीएफ के जवान शिक्षा का उजियारा फैला रहे हैं।

2 min read
Jun 29, 2025
नक्सलगढ़ में CRPF जवान बच्चों का गढ़ रहे भविष्य, अब हिड़मा का खौफ खत्म...(photo-patrika)

CG Naxal News: मो. इरशाद खान. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जिस इलाके में नक्सलियों के सबसे खूंखार कमांडर हिड़मा की बटालियन का वर्चस्व था वहां अब सीआरपीएफ के जवान शिक्षा का उजियारा फैला रहे हैं। जवान जंगल के बीच में कैंप में सुरक्षा के साथ ही शिक्षा का सांमजस्य स्थापित कर रहे हैं।

CG Naxal News: फैल रहा शिक्षा का उजियारा

सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित गुंडेम में एक स्कूल चला रहे हैं। इस स्कूल की खासियत यह है कि यहां की सारी व्यवस्था जवानों के कंधे पर ही है। जवान यहां बच्चों को अक्षर ज्ञान के साथ ही आधुनिक ज्ञान भी दे रहे हैं।

इस इलाके में कभी बच्चों को नक्सली बरगलाकर अपने संगठन में शामिल कर लिया करते थे लेकिन अब यहां हालात बदले हैं और जवान बच्चों के सपनों को पंख दे रहे हैं। इस पहल से न केवल बच्चों की जिंदगी में बदलाव आ रहा है, बल्कि ग्रामीणों का सुरक्षा बलों के प्रति भरोसा भी बढ़ रहा है।

घंटी बजते ही बच्चे पहुंच जाते हैं स्कूल

हर सुबह जैसे ही गांव में स्कूल की घंटी बजती है तो बच्चे नीली यूनिफॉर्म पहनकर उत्साह के साथ स्कूल पहुंचते हैं। टेंटनुमा इस स्कूल में बच्चों को अक्षर ज्ञान से लेकर गणित और सामाजिक व्यवहार की शिक्षा दी जा रही है। पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें अनुशासन, स्वच्छता और जीवन मूल्य भी सिखाए जा रहे हैं।

स्थानीय युवाओं की भी भागीदारी

सीआरपीएफ के जवानों के साथ-साथ गांव के शिक्षित युवा भी बच्चों को पढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं। दीवारों पर लगे चार्ट, ब्लैकबोर्ड और रंगीन डेस्क से बच्चों का मन पढ़ाई में रम रहा है। वहीं जवान बच्चों को कहानी और खेल के माध्यम से शिक्षा दे रहे हैं।

शिक्षा से मुख्यधारा में जुड़ेगे बच्चे

बीजापुर के एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने कहा की यह इलाका नक्सलियों की वजह से काफी पिछड़ा हुआ है। यहां हमारे जवान बदलाव लाने का काम कर रहे हैं। जवान केवल सुरक्षा ही नहीं दे रहे, बल्कि समाज में बदलाव लाने का भी प्रयास करते हैं। हमारा लक्ष्य है कि गांव का हर बच्चा शिक्षित हो और देश की मुख्यधारा से जुड़े।

Published on:
29 Jun 2025 07:53 am
Also Read
View All

अगली खबर