7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Naxal News: सीसी मेंबर सुधाकर की मौत से बौखलाए नक्सलियों, NH-63 पर ट्रक को किया आग के हवाले, फैली दहशत

Naxal News: गुरुवार को जिले के नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के मेंबर सुधाकर के मारे जाने के कुछ ही घंटे बाद नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की।

less than 1 minute read
Google source verification
नक्सलियों ने ट्रक को किया आग के हवाले (फोटो सोर्स- पत्रिका)

नक्सलियों ने ट्रक को किया आग के हवाले (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Naxal News: गुरुवार को जिले के नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के मेंबर सुधाकर के मारे जाने के कुछ ही घंटे बाद नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की। बौखलाए नक्सलियों ने नेशनल हाईवे-63 पर कर्रेंमरका और भैरमगढ़ के बीच एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। रात करीब 9 बजे 5 से 6 नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे और एक ट्रक को रोककर उसमें पेट्रोल डाल आग लगा दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा और रास्ते को क्लियर कराया। ट्रैफिक को सामान्य किया गया। फिलहाल पूरे इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। घटना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।

देखें Video

जंगलों में भाग गए माओवादी

ट्रक ड्राइवर के मुताबिक करीब 11 हथियारबंद माओवादियों ने उसे ट्रक से उतरकर भाग जाने को कहा। जैसे ही ड्राइवर बाहर निकला, उन्होंने डीजल टैंक तोड़ दिया और उसमें आग लगा दी। आग में ट्रक का इंजन वाला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह ट्रक महाराष्ट्र से प्याज लेकर रायपुर जा रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी घने जंगलों में भाग गए।

यह भी पढ़े: Who is Sudhakar: मारा गया 1 करोड़ का इनामी टॉप नक्सली सुधाकर, शिक्षा विभाग का था प्रभारी, जानें कौन है ये...

बता दें कि इस घटना की सूचना के बाद भैरमगढ़ और जांगला थाना पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इलाके में कई नक्सलियों के होने की खबर है। जिसके बाद अब सर्च ऑपरेशन शुरू हो गई है।