8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Who is Sudhakar: मारा गया 1 करोड़ का इनामी टॉप नक्सली सुधाकर, शिक्षा विभाग का था प्रभारी, जानें कौन है ये…

Sudhakar Top Naxal Leader: नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता फोर्स को मिली है। फोर्स ने बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में सेंट्रल कमेटी के मेंबर और चार राज्यों के मोस्ट वांटेड नरसिम्हाचलम उर्फ सुधाकर को ढेर कर दिया।

2 min read
Google source verification
1 करोड़ का इनामी टॉप नक्सली सुधाकर (फोटो सोर्स- ANI)

1 करोड़ का इनामी टॉप नक्सली सुधाकर (फोटो सोर्स- ANI)

Who is Sudhakar: नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता फोर्स को मिली है। फोर्स ने बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में सेंट्रल कमेटी के मेंबर और चार राज्यों के मोस्ट वांटेड नरसिम्हाचलम उर्फ सुधाकर को ढेर कर दिया। उस पर कुल 1 करोड़ का इनाम घोषित था। गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों को नेशनल पार्क एरिया में बड़े नक्सल लीडर्स की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर ऑपरेशन लांच किया गया था।

डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवान जब मौके पर पहुंचे तो उनके निशाने पर सुधाकर आ गया। मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में जवानों की सर्चिंग जारी है। नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट कमेटी में प्रेस इंचार्ज बंडी प्रकाश समेत बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की भी खबर है। बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव, डीआईजी कमलोचन कश्यप और एएसपी मयंक गुर्जर मुठभेड़ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

देखें Video

नक्सलियों की शिक्षा विभाग का प्रभारी था

पुलिस ने मोस्ट वांटेड नक्सलियों की जो सूची तैयार की थी उसमें सुधाकर भी शामिल था। वह नक्सलियों की शिक्षा विभाग का प्रभारी था। संगठन की विचारधारा, नीति और प्रचार से जुड़े अभियानों का संचालन करता था। सुधाकर मूलत: आंध्र के चिंतापलुदी का रहने वाला था और पिछले कई वर्षों से छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में नक्सली नेटवर्क को संभाल रहा था।

यह भी पढ़े: Naxal Surrender: कांप गया नक्सल संगठन… 2 हार्डकोर समेत 16 नक्सलियों ने किया सरेंडर, अब राज्य सरकार देगी 1 करोड़ की विकास राशि

आटोमेटिक हथियार मिले

सुधाकर के शव के पास से फोर्स को अत्याधुनिक ऑटोमेटिक हथियार भी मिले हैं। उसके साथ बंडी प्रकाश और पापा राव जैसे बड़े लीडर्स के होने की भी सूचना आ रही है। उनकी जंगल में मौजूदगी की सूचना के आधार पर ही ऑपरेशन को जारी रखा गया है और जवान लगातार सर्चिंग कर रहे हैं।