
1 करोड़ का इनामी टॉप नक्सली सुधाकर (फोटो सोर्स- ANI)
Who is Sudhakar: नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता फोर्स को मिली है। फोर्स ने बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में सेंट्रल कमेटी के मेंबर और चार राज्यों के मोस्ट वांटेड नरसिम्हाचलम उर्फ सुधाकर को ढेर कर दिया। उस पर कुल 1 करोड़ का इनाम घोषित था। गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों को नेशनल पार्क एरिया में बड़े नक्सल लीडर्स की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर ऑपरेशन लांच किया गया था।
डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवान जब मौके पर पहुंचे तो उनके निशाने पर सुधाकर आ गया। मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में जवानों की सर्चिंग जारी है। नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट कमेटी में प्रेस इंचार्ज बंडी प्रकाश समेत बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की भी खबर है। बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव, डीआईजी कमलोचन कश्यप और एएसपी मयंक गुर्जर मुठभेड़ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
पुलिस ने मोस्ट वांटेड नक्सलियों की जो सूची तैयार की थी उसमें सुधाकर भी शामिल था। वह नक्सलियों की शिक्षा विभाग का प्रभारी था। संगठन की विचारधारा, नीति और प्रचार से जुड़े अभियानों का संचालन करता था। सुधाकर मूलत: आंध्र के चिंतापलुदी का रहने वाला था और पिछले कई वर्षों से छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में नक्सली नेटवर्क को संभाल रहा था।
सुधाकर के शव के पास से फोर्स को अत्याधुनिक ऑटोमेटिक हथियार भी मिले हैं। उसके साथ बंडी प्रकाश और पापा राव जैसे बड़े लीडर्स के होने की भी सूचना आ रही है। उनकी जंगल में मौजूदगी की सूचना के आधार पर ही ऑपरेशन को जारी रखा गया है और जवान लगातार सर्चिंग कर रहे हैं।
Updated on:
06 Jun 2025 07:29 am
Published on:
06 Jun 2025 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
