बीजापुर

CG Naxalite News: बीजापुर में सुरक्षाबलों व नक्सलियों में हुई मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

CG Naxalite News: बीजापुर जिले के केरपे व तोड़समपारा के बीच सोमवार को सुरक्षाबलों व नक्सलियों में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है।

less than 1 minute read
Apr 22, 2025
नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या (Photo source- Patrika)

CG Naxalite News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के केरपे व तोड़समपारा के बीच सोमवार को सुरक्षाबलों व नक्सलियों में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। घटनास्थल से 315 बोर राइफल, टिफिन बम आदि सामान बरामद किया हैं। मौके पर खून के धब्बे व घसीटने के निशान मिले हैं। इससे और भी नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की आशंका जताई गई है।

CG Naxalite News: बीजापुर में मुठभे

पुलिस के अनुसार सोमवार को बेदरे थाना क्षेत्र में थाना बेदरे व छसबल नुगुर कैम्प की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान व एरिया डॉमिनेशन पर केरपे की ओर निकली हुई थीं। देर शाम केरपे व तोड़समपारा के बीच नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। नक्सली की शिनाख्ती की कार्रवाई की जा रही है।

Published on:
22 Apr 2025 07:24 am
Also Read
View All

अगली खबर